Sirsa Accident News: जमानत पर जेल से बाहर आई गर्भवती महिला को बाइक ने मारी टक्कर, मौत

0
128
जमानत पर जेल से बाहर आई गर्भवती महिला को बाइक ने मारी टक्कर, मौत
Sirsa Accident News: जमानत पर जेल से बाहर आई गर्भवती महिला को बाइक ने मारी टक्कर, मौत

नश तस्करी के आरोप में जेल में बंद भी हरजीत कौर
Sirsa Accident News ( आज समाज) सिरसा: नशा तस्करी के आरोप में जेल में बंद एक सात माह की गर्भवती महिला जमानत पर जेल से बाहर ही आई थी की सामने से आ रही एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर के लगने से महिला की मौत हो गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार ऐलनाबाद के 6 नंबर वार्ड में रहने वाली महिला हरजीत कौर नशा तस्करी का काम करती थी। ऐलनाबाद पुलिस ने हरजीत कौर को एक महीने पहले नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसे सिरसा की जेल में रखा गया था। तभी से कोर्ट में केस चल रहा था। गत गुरुवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने हरजीत को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। शाम के समय हरजीत सिरसा जेल से बाहर ही निकली। वह सड़क पार कर ही रही थी एक तेज रफ्तार बाइक ने हरजीत को टक्कर मार दी। बाइक से टकराने पर हरजीत गंभीर रूप से घायल हो गई। हरजीत को ईलाज के लिए अग्रोह के मडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां पर हरजीत कौर की मौत हो हई।

गर्भ में पल रहे शिशु की भी हुई मौत

मृतका के पति बलजिंद्र सिंह का कहना है कि उसने अपनी पत्नी व बाइक चालक को संभाला। बाइक चालक ने अपना नाम नवनीत कुमार निवासी बप्पा बताया। इसके बाद वह अपनी पत्नी को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल ले गया। बलजिंदर सिंह ने कहा कि उसकी अपनी हरजीत कौर सात माह से गर्भवती थी। उसकी मौत होने से गर्भ में पल रहे शिशु भी मर गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : East-Asia Summit: दुनिया में शांति बहाली बेहद जरूरी, यह जंग का युग नहीं : मोदी