Pregnant woman found corona positive, undergoing treatment in army hospital: गर्भवती महिला मिली कोरोना पाजीटिव, आर्मी अस्पताल में है उपचाराधीन

0
370

अंबाला सिटी। कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वीरवार को एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। वह आर्मी अस्पताल में उपचाराधीन है। इस तरह से अंबाला जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 48 हो गई है। इसमें दो मरीजों की मौत हो चुकी है। सुखद बात यह है कि कोरोना के 40 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।
गर्भवती महिला की उम्र करीब 29 साल है। मंगलवार को उस महिला का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।उसकी रिपोर्ट वीरवार को पाजीटिव आई है। सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह का कहना है कि महिला आर्मी अस्पताल में उपचाराधीन है। जो डाक्टरी रिपोर्ट है उसके अनुसार उसका प्रसव जल्द ही होगा। ऐसे में नवजात का भी सैंपल टेस्ट किया जाएगा। महिला का उपचार आर्मी के डाक्टर कर रहे हैं।  अत्याधुनिक है मॉलिक्यूलर लैब
मॉलिक्यूलर लैब का वीरवार गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा शुभारम्भ किया गया। जिला की अत्याधुनिक मॉलिक्यूलर लैब रिकॉर्ड 12 दिन में बनकर तैयार हुई है। यह हरियाणा राज्य की छठी लैब बन गई है। इस लैब में अत्याधुनिक लैब मशीनो ट्रयूनाट, सीबीनाट और आरटीपीसीआर के साथ अन्य उपकरण जैसे बीएसएल 2 कैबिनेटस, 20 रैफ्रिजरेटर, 80 रैफ्रिजरेटर, बॉयोराड, थर्मोस्कैलर, रैफ्रिजरेटिड सेंट्रीफ्यूज इंस्टाल किए गए हैं। इस सप्ताह के अंत तक लैब में इंस्टाल की गई तीनों मशीनो से लगभग 300 टैस्ट रोजाना किए जा सकेंगे। जिला में ट्रयूनॉट मशीन पर आज 12 तथा आरटीपीसीआर पर 40 सैम्पल लगाए गए।
166 प्रवासी श्रमिकों को चेक कर दिया गया सार्टीफिकेट
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने लगभग 166 प्रवासी श्रमिकों को हैल्थ सर्टिफिकेट जारी किया। आज तक स्वास्थ्य विभाग लगभग 17836 प्रवासी श्रमिकों को सर्टिफिकेट जारी कर चुका है। जिला के 6 कंटनेमैंट जोन में विभिन्न टीमों ने सर्वे किया तथा 8092 लोगों को स्क्रीन किया।
कोरोना वायरस से सम्बन्धित जिला में कुल 5402 सैम्पल लिये जा चुके हैं, जिनमें से 5141 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 212 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। आज तक जिला में कुल 48 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तथा दो मरीजों की मृत्यु हुई है। आज जिला में 10 विभिन्न मोबाईल टीमों ने अलग-अलग स्थानों में जाकर 543 व्यक्तियों का चैकअप किया। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से जिले में मोबाईल टीमों ने कुल 4 लाख 65 हजार 401 लोगों का निरीक्षण किया है। आज तक कुल 1061 लोगों को आईएलआई एवं सारी जैसे लक्षणों के साथ रैफर किया गया हैं।

गर्भवती महिला कोरोना पाजीटिव मिली है। उसके प्रसव के बाद बच्चें का भी सैंपल लिया जाएगा। महिला आर्मी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। अंबाला में कोरोना की जांच की सुविधा शुरू हो गई है। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला