Pregnant Nusrat Jahan’s baby bump photo goes viral: प्रेग्नेंट नुसरत जहां की बेबी बंप की फोटो वायरल

0
486

बांग्ला सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहांने जब निखिल जैन से शादी की थी और ममता बनर्जी उनके रिसेपशन में आई थी तो सबसे ज्यादा चर्चा इसकी मीडिया में थी। सोशल मीडिया साइटस पर तो नुसरत जहां की फोटोज वायरल हो गई थी। नुसरत जहां पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहीं। बीते दिनों भी निखिल जैन से अनबन की बात मीडिया में आई थी। अब वो पति निखिल जैन से अलग रह रही हैं और तलाक की नौबत आ चुकी है। इस बीच खबर आ रही थी कि नुसरत मांबनने वाली है जिसे लेकर चर्चा चल रही थी। इस बीच निखिल जैन ने मीडिया के सामने सच्चाई रखी कि वह और नुसरत पिछले छह महीने से साथ नहीं रह रहे हैंऔर उन्होंने यह भी कहा कि यह बच्चा उनका नहीं है। अब नुसरत ने बेबी बंप फ्लांट करती अपनी फोटो भी पोस्ट की। सोशल मीडिया पर नुरसत जहां की कुछ लेटेस्ट फोटोज ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं। जिनमें वो व्हाइट कलर के लूज गाउन में नजर आ रही हैं। इस फोटो में नुसरत का बेबी बंप साफ-साफ दिखाई दे रहा है। नुसरत इस फोटो में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहीं हैं।