Pregnant Elephant killers to be punished – CM P. Vijayan: गर्भवती हथिनी के हत्यारों को मिलेगी सजा-सीएम पी. विजयन

0
414

नई दिल्ली। केरल में एक गर्भवती हथिनी को र्मिमता से मार देने का मामला तूल पकड़ चुका है। इसे लेकर बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स और कई नेता भी ट्वीट कर चुके हैं। लोगोंका हथिनि की इतनी निर्मम हत्या करने पर गुस्सा ट्वीट में देख्नने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री पी. विजयन ने गुरुवार को ट्वीटर पर कहा कि हत्यारों को सजा मिलेगी। पी. विजयन ने कहा, ह्लजांच जारी है और तीन संदिग्धों पर फोकस है। पुलिस और वन विभाग संयुक्त रूप से इस घटना की जांच कर रहे हैं। जिला पुलिस प्रमुख और जिला वन विभाग के अधिकारियों ने आज मौके का मुआयना किया। हम वो हरसंभव करेंगे जिससे हत्यारों को सजा मिल सके। मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया कि न्याय किया जाएगा। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ह्लआपमें से कई लोग हमारे पास आए। हम आपको यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आपकी चिंता व्यर्थ नहीं जाएगी। इंसाफ की जीत होगी। विजयन ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग इस हादसे का इस्तेमाल कर घटिया कैंपेन कर रहे हैं। गौरतलब है कि केरल के पालक्कड़ जिले में एक गर्भवती हथिनी ने साइलेंट वैली जंगल में पटाखा भरा हुआ अन्नानास खा लिया था। यह उसके मुंह में फट गया और एक सप्ताह बाद 27 मई को उसकी मौत हो गई। वन विभाग ने कहा है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए वह कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा।