Pregnancy Problem: जानिए प्रेग्नेंसी में होने वाली साँस की दिक्कत में क्या उपाय करें

0
65
pregnecy

Pregnancy Problem: प्रेग्नेंसी में कई तरह की शारीरि‍क समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है, ज‍िनमें से एक है सांस की तकलीफ। ऐसा हर मह‍िला के साथ नहीं होता, लेक‍िन प्रेग्नेंसी में सांस की तकलीफ कॉमन समस्‍याओं में से एक है। कई मह‍िलाओं को यह महसूस होती है। प्रेग्नेंसी में सांस की तकलीफ होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। जैसे- एलर्जि‍क र‍िएक्‍शन और बैक्‍टीर‍ियल संक्रमण आद‍ि। प्रेग्नेंसी में सांस लेने की तकलीफ को हल्‍के में नहीं लेना चाह‍िए। समस्‍या बढ़ने पर छाती में अकड़न और सांस फूलने जैसी समस्‍याएं हो सकती हैं। इसके अलावा छाती में दर्द, बेहोशी, चक्‍कर आना और गर्दन में दर्द आदि लक्षण भी नजर आ सकते हैं।

प्रेग्नेंसी में सांस की तकलीफ का कारण हो सकता है एनीम‍िया

सांस में कमी के साथ थकान और कमजोरी का कारण एनीम‍िया हो सकता है। प्रेग्नेंसी में कई मह‍िलाओं को एनीम‍िया यानी खून की कमी की समस्‍या होती है। एनीम‍िया होने पर शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है। अगर आपको पहले से ही अस्‍थमा है, तो इसके बारे में डॉक्‍टर से बात करें। प्रेग्नेंसी में अस्थमा की दवाई लेने से होने वाला खतरे को कम क‍िया जा सकता है। फ्लू के सीजन में भी सांस की तकलीफ हो सकती है इसल‍िए गर्भावस्था में फ्लू का टीका लगवा लेना चाह‍िए। प्रेग्नेंसी में सांस की तकलीफ के पीछे का कारण ह्रदय रोग या खून का थक्का जमने जैसी समस्‍याएं भी हो सकती हैं।

सांस की तकलीफ की जांच कैसे की जाती है?

सांस में तकलीफ की जांच करने के ल‍िए डॉक्‍टर एक्‍से-रे या सीटी स्‍कैन करते हैं। इससे न‍िमोन‍िया और फेफड़ों से जुड़ी समस्‍याओं का पता लगाया जा सकता है।
स्‍लीप एपन‍िया के कारण भी गर्भवती मह‍िलाओं को सांस की तकलीफ हो सकती है। इसके ल‍िए डॉक्‍टर से संपर्क करके दवाओं का सेवन करें।
कुछ गंभीर मामलों में फेफड़ों की बायोप्‍सी भी की जाती है। इससे कैंसर कोश‍ि‍काओं का पता लगाया जाता है।
सांस में तकलीफ होने पर अस्‍थमा की जांच भी की जाती है। जांच को पीक फ्लो टेस्‍ट कहा जाता है।

प्रेग्नेंसी में सांस की तकलीफ होने पर क्‍या करें

सांस की तकलीफ दूर करने के ल‍िए ऑक्‍सीजन थेरेपी की मदद ली जाती है। इसमें अत‍िर‍िक्‍त ऑक्‍सीजन शरीर में दी जाती है। ब्‍लड ऑक्‍सीजन लेवल कम होने पर इस उपाय का प्रयोग क‍िया जाता है।
प्रेग्नेंसी में सांस लेने में तकलीफ होने पर डॉक्‍टर मौख‍िक दवाएं भी देते हैं।
स्‍वस्‍थ खान-पान, योग, एक्‍सरसाइज और अन्‍य हेल्‍दी जीवनशैली वाली आदतों की मदद से भी आप सांस की तकलीफ को दूर कर सकती हैं।

  • TAGS
  • No tags found for this post.