Pregnancy : क्या प्रेग्नेंसी के दौरान जामुन खाने से होने वाले बच्चे का रंग काल हो जाता है जानिए

0
182
Pregnancy

Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान खानपान से जुड़ी लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती है। आज के समय में जहां सोशल मीडिया, इंटरनेट समेत तमाम जगहों पर प्रेग्नेंसी से जुड़ी जानकारियां मौजूद हैं। वहीं इसको लेकर तमाम तरह के मिथक भी खूब प्रचलित होते हैं। ऐसा कहा जाता है कि प्रेग्नेंसी के दौरान जामुन खाने से होने वाले बच्चे का रंग काल हो जाता है। प्रेग्नेंसी में जामुन खाने को लेकर इस तरह की कई अन्य बातें भी कही जाती हैं।

क्या प्रेग्नेंसी में जामुन खाने से बच्चे का रंग काला होता है?

प्रेग्नेंसी के दौरान फलों का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। फलों में मौजूद पोषक तत्व शरीर को पोषण देते हैं, जिससे गर्भवती महिला और गर्भ में पल रहे शिशु दोनों को फायदा मिलता है। जामुन भी एक स्वादिष्ट फल है, जिसमें कई तरह के पोषक तत्व और गुण पाए जाते हैं। इसमें विटामिन सी, आयरन, फाइबर, एंटी-ऑक्सीडेंट समेत कई गुण मौजूद होते हैं।

प्रेग्नेंसी में जामुन खाने से शरीर को विटामिन सी, आयरन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स मिलते हैं। ये सभी पोषक तत्व गर्भवती महिलाओं के लिए लाभकारी होते हैं। विटामिन सी इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है, आयरन एनीमिया को रोकता है, फाइबर पाचन में सहायता करता है और एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को मुक्त कणों से बचाते हैं।

प्रेग्नेंसी में जामुन खाने से जुड़ी सावधनियां

जामुन गर्भावस्था में सुरक्षित रूप से खाया जा सकता है, बशर्ते इसे संतुलित मात्रा में सेवन किया जाए। प्रेग्नेंसी में जामुन का सेवन करते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

डायबिटीज: जिन महिलाओं को डायबिटीज है, उन्हें जामुन का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए क्योंकि इसमें शुगर की मात्रा थोड़ी अधिक होती है।
एलर्जी: अगर आपको जामुन से एलर्जी है तो इसका सेवन बिल्कुल न करें।
सफाई: जामुन को अच्छी तरह धोकर ही खाएं।

प्रेग्नेंसी के दौरान हेल्दी और पौष्टिक डाइट का सेवन करना चाहिए। इसके लिए डाइट में फल, सब्जियां, दालें, अनाज, दूध और दही आदि जरूर शामिल करने चाहिए। इसके अलावा रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर पीना चाहिए। जामुन एक पौष्टिक फल है जिसमें कई तरह के पोषक तत्व होते हैं। इसे संतुलित मात्रा में खाया जा सकता है। हालांकि, गर्भावस्था के दौरान किसी भी खाद्य पदार्थ का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेना हमेशा बेहतर होता है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.