Preeti Sudan New UPSC Chairman: प्रीति सूदन यूपीएससी की नई चेयरमैन नियुक्त, कल संभालेंगी कार्यभार

0
110
Preeti Sudan New UPSC Chairman प्रीति सूदन यूपीएससी चेयरमैन नियुक्त, कल संभालेंगी कार्यभार
Preeti Sudan New UPSC Chairman : प्रीति सूदन यूपीएससी चेयरमैन नियुक्त, कल संभालेंगी कार्यभार

Preeti Sudan appointed News UPSC Chairman, (आज समाज), नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश कैडर (1983-बैच) की रिटायर्ड आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की नए चेयरमैन होंगी। केंद्र सरकार ने उन्हें यूपीएससी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है और वह एक अगस्त को कार्यभार संभालेंगी। बता दें कि ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर विवाद के दौरान यूपीएससी के पूर्व चेयरमैन मनोज सोनी के इस्तीफा देने के बाद यह पद खाली हुआ था। मनोज सोनी ने निजी कारणों का हवाला अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले एक महीना पूर्व पद से त्यागपत्र दिया था।

पूर्व स्वास्थ्य सचिव रही हैं प्रीति सूदन

प्रीति सूदन खाद्य प्रसंस्करण और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन विभाग की सचिव रह चुकी हैं। वह 2022 से यूपीएससी की सदस्य हैं। उन्होंने महिला और बाल विकास विभाग और रक्षा मंत्रालय में भी काम किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के रूप में प्रीति का कार्यकाल जुलाई 2020 में खत्म हो गया था। वो अपने कैडर राज्य आंध्र प्रदेश में वित्त, योजना, आपदा प्रबंधन, पर्यटन और कृषि की प्रभारी थीं।

वर्ल्ड बैंक के लिए बतौर सलाहकार भी काम किया

प्रीति सूदन ने वर्ल्ड बैंक के लिए सलाहकार के रूप में भी काम किया है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने देश में दो प्रमुख प्रमुख कार्यक्रम ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ और ‘आयुष्मान भारत’ शुरू करने के अलावा राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, संबद्ध स्वास्थ्य पेशेवर आयोग और ई-सिगरेट पर प्रतिबंध संबंधी कानून बनाने में अपना योगदान दिया।