Preeti Lathwal Viral Dance Video प्रीति लथवाल नीले रंग का सलवार-सूट पहन लटके-झटकों से, टॉप हरियाणवी डांसर्स को दी टक्कर

0
1352
Preeti Lathwal Viral Dance Video

Preeti Lathwal viral Dance Video प्रीति लथवाल नीले रंग का सलवार- सूट पहन लटके-झटकों से, टॉप हरियाणवी डांसर्स को दी टक्कर

आज समाज डिजिटल,  नई दिल्ली

Preeti Lathwal viral Dance Video : हरियाणवी सांग्स को दर्शक पुरे चाव से सुनते है और इन्ही सांग पर हरियाणवी डांसर के हॉट वीडियो यूट्यूब पर आए दिन वॉयरल होते रहते है। फैन्स इन डांसरों के पुरे दीवाने होते और इन पर पूरा प्यार लुटाते है। (Preeti Lathwal Viral Dance Video) इसी बीच डांसर प्रीति लथ्वाल का एक हॉट डांसिंग वीडियो युटुब पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वो खूब ढुमके लगा रहा रही है और टॉप हरियाणवी डांसर्स को टक्कर देती नजर आ रही हैं।

प्रीति लथवाल की स्टेजतोड़ परफॉर्मेंस वाले वीडियो (Preeti Lathwal Viral Dance Video) को Riyan Music Haryanvi नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। जिसमें डांसर, नीले रंग का सलवार-सूट पहने ‘हवा में उड़े काले-काले बाल’  गाने पर अपने लटके-झटकों से गर्दा उड़ाती नजर आ रही हैं।

प्रीति लथ्वाल के हॉट परफॉरमेंस वाले वीडियो को अब तक लगभग 26 हजार से ज्यादा व्यूज क्रॉस हो गए है। साथ ही बहुत लोगो ने कमेंट करके अपना प्यार बरसाया है। इस तरह की शानदार परफॉमस करके फैन्स के दिलो पर छा गयी है।

देखें पूरा वायरल वीडियो Preeti Lathwal Viral Dance Video

 

Also Read : ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी