आज समाज डिजिटल, पानीपत:
जीटी रोड स्थित आई.बी.(पीजी) कॉलेज में प्लेसमेंट एवं कैरियर गाइडेंस इकाई एवं एन आई आई टी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में प्री-प्लेसमेंट का आयोजन एक वेबीनार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग नें कहा कि महाविद्यालय विद्यार्थियों को लगातार रोज़गार के अवसर देकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत है। हम ऐसे कंपनियों का स्वागत करते हैं जो विद्यार्थियों को रोज़गार के अवसर प्रदान करते हैं।
विद्यार्थी रोजगार के सुनहरे अवसरों का लाभ उठाये
इस कार्यक्रम की शुरुआत प्लेसमेंट इकाई अधिष्ठाता डॉ अर्पणा गर्ग ने की और कहा कि अंतिम वर्ष के विद्यार्थियो को पढाई के साथ साथ रोजगार को भी अपना लक्ष्य बनाना चाहिए। इसके तहत हर विद्यार्थी को महाविद्यालय द्वारा दिए गए रोजगार के सुनहरे अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर डॉ अर्पणा गर्ग ने कंपनी के प्रतिनिधियों को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने यह भी बताया कि चयन प्रक्रिया में विद्यार्थियों को एप्टीट्यूड टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से चयनित किया जाएगा। सभी सफल विद्यार्थी एडलवाइस कंपनी में वेल्थ मैनेजर के पोस्ट पर नियुक्त किये जायेंगे जो कि 4.25 लाख सालाना पैकेज प्राप्त करेंगे। कंपनी की तरफ से सीनियर मैनेजर प्रशांत गुप्ता और सीनियर काउंसलर विजय सिंह ने विद्यार्थियों को पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया एवं प्रतिभागियों को एन बी एफ सी इंडस्ट्री से भी रूबरू कराया।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रो अजय पाल, प्रो पवन, डॉ शर्मिला यादव, प्रो निशा, प्रो रुचिका का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ये भी पढ़ें : पंजाब के स्कूलों में इस कारण से बंद हो सकता है मिड डे मील
ये भी पढ़ें : करनाल के अनाज मंडी आढ़तियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल
ये भी पढ़ें : आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा सहज समाधि शिविर हुआ सम्पन्न