Aaj Samaj (आज समाज), Pre-Monsoon, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत व अन्य कई राज्यों में मौसम में बनी नमी के कारण सूरज की तपिश इन दिनों उतनी नहीं महसूस हो रही जितनी मई की शुरुआत में हमेशा होती है। मौसम विभाग के अनुसार इसकी मुख्य वजह पश्चिमी विक्षोभ का बार-बार एक्टिव होना है। देश के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से इन दिनों कहीं बारिश तो कुछ जगह प्री-मॉनसून की गतिविधियां भी शुरू हो गई हैं।
बांग्लादेश और पास के इलाके में चक्रवाती प्रवाह मौजूद
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और उससे लगे दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिलों में बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, बांग्लादेश और पास के इलाके में चक्रवाती प्रवाह मौजूद है और बंगाल की खाड़ी में अधिक नमी होने के कारण 12 मई तक बंगाल में आंधी, बारिश हो सकती है। स्काइमेट वेदर के अनुसार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में कुछ जगह हल्की बारिश का अनुमान है।
पंजाब, हरियाणा में ऐसा रहेगा मौसम
पंजाब, हरियाणा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा व दक्षिण कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है। भीषण गर्मी झेल रहे झारखंडवासियों को भी बारिश से कुछ राहत मिली है। शनिवार को भी राज्य में हवा के साथ हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही नमी युक्त पुरवा हवा की वजह से बिहार में भी बादल छाए रहने के साथ छिटपुट बारिश से मौसम सामान्य बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 13 मई तक ऐसा मौसम रहेगा।
राजस्थान और केरल में लू, फलोदी में पारा 46.2 डिग्री
राजस्थान व केरल में अब भी भीषण गर्मी आफत बनी हुई है। राजस्थान के फलोदी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शुक्रवार को भी राज्य में अधिकतर जगहों पर लू (हीटवेव) का सिलसिला जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार इस राज्य में भी जल्द एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है जिससे राज्य के कुछ भागों में आंधी व हल्की बारिश हो सकती है। केरल के त्रिशूर और पलक्कल में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें:
- Kejriwal Gets Bail: केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, 21 दिन रहेंगे जेल से बाहर
- Air India Express News: जल्द सामान्य होगी स्थिति, लौटने लगे कर्मचारी
- Mani Shankar Iyer: पाकिस्तान को सम्मान दे भारत, उसके पास परमाणु हथियार, कर सकता है हमला
Connect With Us : Twitter Facebook