ईद के त्योहार पर देश में प्रेम-भाईचारे और खुशहाली की दुआ की

0
498
Prayed for the prosperity of the country on the festival of Eid
आज समाज डिजिटल,पलवल:
ओल्ड जीटी रोड स्थित ईदगाह के मैदान में परंपरागत रूप से ईद उल अजहा का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में नमाजियों ने ईद की नमाज अदा की। हाजी शाहबुद्दीन ने ईद की नमाज अता कराते हुए नमाजियों से आपसी प्रेम भाईचारे और खुशहाली की कामना करते हुए दुआ की। इस अवसर पर नमाजियों में खासा उत्साह देखा गया जिसमें छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग नमाज अता करने ईदगाह पहुंचे। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास ईदगाह में ईद उल अजहा यानी बकरीद के अवसर पर ईद की नमाज अता की गई। शहाबुद्दीन तथा हाजी मुमताज ने इस अवसर पर कहा यह त्यौहार हजरत इस्माइल व पैगंबर हजरत इस्माइल अस की  सुन्नत है । इस दिन अपनी सबसे प्यारी चीज की कुर्बानी मांगी थी। जब वह अपने बेटे की कुर्बानी देने के लिए तैयार हो गए थे। धर्म के प्रति हर एक विश्वास देखते हुए हैं बेटे के स्थान पर आजा यानी कि बकरे की कुर्बानी देने का फरमान सुनाया गया। तभी से बकरीद ईद उल अजहा मनाई जाती है।  हाजी यूनुस खान ने बताया पहले  ईदगाह  जाकर नमाज अदा की जाती है उसके बाद घर पर जाकर कुर्बानी दी जाती। इस अवसर पर देश में आपसी  प्रेम भाईचारे और खुशहाली की दुआ मांगी जाती है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन