युवाओं में बढ़ रहे नशे की रोकथाम पर हुआ व्याख्यान Prayas Institute Rohtak

0
400
Prayas Institute Rohtak
Prayas Institute Rohtak

आज समाज डिजिटल, रोहतक:

Prayas Institute Rohtak: छोटूराम विधि संस्थान रोहतक में शुक्रवार को हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चीफ श्रीकांत जाधव आईपीएस अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदेश स्तर पर नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम कैंप कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन निदेशक डॉ. आनंद देशवाल द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें :  हकेवि में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई Can Apply Online Till 22 May

विद्यार्थियों को नशे की बुराइयों के बारे में किया जागरूक ( Prayas Institute Rohtak)

Prayas Institute Rohtak
Prayas Institute Rohtak

सबसे पहले प्रयास संस्थान की ओर से कुमारी पुष्पा राणा ने विद्यार्थियों को प्रयास संस्थान के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में देवेंद्र दलाल एएसआई ने गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति में विद्यार्थियों को नशे की बुराइयों के बारे में जागरूक किया और बताया कि किस प्रकार दिन प्रतिदिन युवा चिट्टे शराब आदि की लत में पढ़ कर अपनी जान गवा रहे हैं चके कारण कई लोगों की जान जा चुकी है और नशा कैसे युवा पीढ़ी को बर्बाद कर समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है।

टोल फ्री नंबर 9050 89 1508 पर दें सूचना ( Prayas Institute Rohtak)

Prayas Institute Rohtak
Prayas Institute Rohtak

प्रयास संस्था, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र स्वामी ने बताया कि नशा किस प्रकार हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है वह समाज को पीछे ले जाने का काम कर रहा है, वहीं प्रयास संस्था के मीडिया प्रभारी विकास पवार ने बताया कि किसी एक आदमी का भी नशा छुड़वा करके आप यह पुण्य का काम कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आपके आसपास कोई भी नशे का व्यापार करता है तो हमारे टोल फ्री नंबर 9050 89 1508 पर सूचना दें साथ ही उन्होंने नशा न करने की शपथ भी दिलवाई प्रयास एनजीओ से जुड़े संस्थान की ही छात्रा व कार्यक्रम संयोजिका पुष्पा राणा नशे के गंभीर परिणामों से सभी छात्रों को अवगत कराया।

इस व्याख्यान के दौरान संस्थान के सभी प्राध्यापक रहे ( Prayas Institute Rohtak)

Prayas Institute Rohtak
Prayas Institute Rohtak

इस व्याख्यान के दौरान संस्थान के सभी प्राध्यापक डॉ. जोगेंद्र मोर, डॉ. यसविंदर राठी, श्री मनजीत सिंह, डॉक्टर सुमित्रा अहलावत, डॉ अंजू हुड्डा, डॉ ज्योति रानी, डॉ. प्रीति मलिक, डॉ जसप्रीत पूनिया, डॉ कविता राठी, डॉ. रितिका डबास, डॉ.शालिनी अहलावत, मिस मनीषा, संजीव हुड्डा, राजेश मलिक, कपिल दहिया, प्रोमिला, ज्योति, सीमा,प्रोमिला लाइब्रेरी अटेंडेंट व प्रवीण दलाल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : खालिस्तान के मुद्दे पर बिट्टा का जोरदार हमला Bitta’s Strong Attack On The Issue Of Khalistan

ये भी पढ़ें : सीएम फ्लायिंग व कृषि विभाग की रेड़ में प्लाईवुड फैक्ट्री से 40बैग यूरिया के पकड़े, फैक्ट्री मालिक समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज Holding 40 Bags Of Urea From Plywood Factory

Connect With UsTwitter Facebook