आज समाज डिजिटल,शाहाबाद:
सतलुज सीनियर सैंकेंडरी स्कूल में पृथ्वी दिवस पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के कक्षा छठी से बारहवीं तक के लगभग 150 विद्यार्थीयों ने भाग लिया। स्कूल के प्राचार्य डा. आरएस घुम्मन ने विद्यार्थियों को पृथ्वी दिवस के महत्व बारे बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को पॉलिथिन का उपयोग न करने और अधिक से अधिक पौधे लगाकर पृथ्वी को सुंदर बनाकर रखने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। कक्षा छठीं से प्रयांशा प्रथम, खुशप्रीत द्वितीय, गौरव तृतीय तथा रूहानी को सांत्वना पुरस्कार मिला। कक्षा सातवीं से शगुन प्रथम, राधा द्वितीय तथा कृष्णा तृतीय रहा।
कक्षा आठवीं से वंशिका प्रथम, सिमरतप्रीत कौर द्वितीय तथा काशवी तृतीय
कक्षा आठवीं से वंशिका प्रथम, सिमरतप्रीत कौर द्वितीय, काशवी तृतीय तथा लक्की को सांत्वना पुरस्कार मिला। कक्षा नौवीं से मानसी प्रथम, नितिका द्वितीय, ऋषभजोत तृतीय तथा परी को सांत्वना पुरस्कार मिला। कक्षा दसवीं में हरमनजीत प्रथम, सुहानी द्वितीय, ईशा तृतीय तथा हर्षप्रीत कौर को सांत्वना पुरस्कार मिला। कक्षा बारहवीं में भावना प्रथम, तनवी द्वितीय, संजिता तृतीय तथा हरनूर सिंह को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका ममता व किरनदीप ने निभाई। इस मौके पर उपप्रधानाचार्य वीरेन्द्र, स्कूल प्रबंधक मनोज भसीन, लीना, राजेश, विक्रम, संदेश सहित स्कूल स्टाफ मौजूद था। वहीं दूसरी ओर रूकमणि राय आर्य सी.सै. स्कूल व डिवाईन पब्लिक स्कूल में भी पृथ्वी दिवस मनाया गया।