वैसे तो अस्पताल लोगों की जान बचाने की जगह होती है और डाक्टर को लोग भगवान का दर्जा देते हैं। लेकिन वहींअगर डाक्टर ही हैवानियत करने पर उतर आए तो कुछ भी कहना मुश्किल हो जाता है। एसआरएन अस्पताल में भी कुछ ऐसी ही घटना हुई जिसने सबको शर्मसार कर दिया। एसआरएन अस्पताल मेंआॅपरेशन के समय एक युवती डॉक्टरोंकी हैवानियत का शिकार हुई । उस युवती की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। वह आपरेशन के बाद से ही अस्पताल में एडमिट थी। उसका आपरेशन 21 मई को हुआ था। मृतक युवती के भाई ने अपनी बहन के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। भाई ने थाने में तहरीर दी है जिसके बाद एसआरएन अस्पताल के चार चिकित्सा स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सीएमओ की जांच रिपोर्ट का हवाला देकर कार्रवाई कर रही थी लेकिन किशोरी की मौत के बाद तुरंत एफआईआर दर्ज कर ली गई। हालांकि आॅप
रेशन के बाद भी उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। युवती को गंभीर संक्रमण के कारण आईसीयू मेंइलाज चल रहा था और हालत ज्यादा खराब होने पर मंगलवार को उसकी मौत हो गई। युवती के मिजार्पुर निवासी भाई ने अस्पताल मेंयुवती के साथ दुष्कर्म के मामले को उठाकर सनसनी फैला दी थी। भाई ने दावा किया है कि उसकी बहन ने खुद यह बात उसे कागज पर लिखकर बताई थी। जिसके बाद से भाई और अन्य परिवार वाले लगातार एफआईआर करने की मांग कर रहे थे। सीओ कोतवाली सत्येंद्र प्रसाद तिवारी का कहना है कि पंचनामा भरा जा रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घर वाले भी इसके लिए राजी हैं। बता दें कि एसआरएन अस्पताल में मरीज से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप मेडिकल बोर्ड की ओर से की गई जांच में सही नहीं पाए गए।