Prayagraj Maha Kumbh News : प्रयागराज रेलवे स्टेशन 26 फरवरी तक बंद

0
413
Prayagraj Maha Kumbh News : प्रयागराज रेलवे स्टेशन 26 फरवरी तक बंद
Prayagraj Maha Kumbh News : प्रयागराज रेलवे स्टेशन 26 फरवरी तक बंद

लगातार बढ़ती भीड़ और दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के बाद लिया फैसला

Prayagraj Maha Kumbh News (आज समाज), प्रयागराज : महाकुंभ 2025 में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालू प्रयागराज पहुंच रहे हैं और त्रिवेणी स्नान करके पुण्य की प्राप्ति कर रहे हैं। एक तरफ जहां श्रद्धालुओं की संख्या हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है वहीं श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था बनाए रखना मुश्किल हो रहा है। श्रद्धालुओं की भीड़ के सामने सभी प्रबंध मामूली प्रतीत हो रहे हैं। शनिवार को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ और प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बढ़ते दवाब के कारण भारतीय रेलवे ने अहम फैसला लेते हुए प्रयागराज रेलवे स्टेशन 26 फरवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है।

पहले से ही बंद था रेलवे स्टेशन

आपको बता दें की महाकुंभ में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए प्रयागराज रेलवे स्टेशन पहले 14 और उसके बाद 16 फरवरी तक के लिए बंद करने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद अब इसे 26 फरवरी तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं। इस स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वालों को अब फाफामऊ रलवे स्टेशन पर जाना पड़ेगा।

प्रयागराज जंक्शन पर रविवार की शाम भारी भीड़

प्रयागराज जंक्शन पर रविवार की शाम भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्टेशन जाने वाले सभी रास्तों पर जाम लग गया। भारी भीड़ को देखते हुए महाकुंभ मेले के ध्वनि विस्तारक से यह सूचना प्रसारित करानी पड़ी कि प्रयागराज जंक्शन जाने वाले यात्री एक घंटे बाद ही जंक्शन जाएं, अभी वहां पर भारी भीड़ है। जो लोग जंक्शन से ट्रेन पकड़कर गंतव्य की ओर जाान चाहते हैं वह एक घंटे बाद ही जंक्शन पर पहुंचे। सुबह से ही सभी स्टेशनों पर भारी भीड़ रही। प्रयागराज जंक्शन सहित सूबेदारगंज, फाफामऊ, छिवकी, रामबाग प्रयागराज, झूंसी और प्रयागराज जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नैनी स्टेशन के बाहर का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया था। महाकुंभ मेले में त्रिवेणी मार्ग समेत कई जगहों पर रेलवे टिकट के रिजर्वेशन और और चालू टिकट की खरीद के लिए काउंटर भी बनाए गए हैं।

दिल्ली से लखनऊ तक हर जगह श्रद्धालुओं की भीड़

दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों व बस अड्डों पर आज भी महाकुंभ के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। रविवार होने और महाकुंभ के शेष 10 दिन रहने की वजह से भी लाखों की संख्या में लोग महाकुंभ के स्नान के लिए प्रयागराज जाने के मकसद से ट्रेन और बस के टिकट के लिए जद्दोजहद करते देख गए।

ये भी पढ़ें : PM Modi Breaking News : भारत टेक्स दिखा रहा विकसित भारत की झलक : पीएम

ये भी पढ़ें : Weather Update : जल्द बदलेगा मौसम, एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ