Prayagraj Mahakumbh 2025, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 18 में आज फिर आग लग गई और इसमें 20-22 टेंट जल गए। यूपी दमकल विभाग के मुख्य अधिकारी (सीएफओ) प्रमोद शर्मा के मुताबिक आग इस्कॉन टेंट से शुरू हुई और एक साथ कई टेंट इसकी चपेट में आ गए। पुलिस अधीक्षक (शहर) सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आग बुझा दी गई है और इसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ है।
आग लगने के कारणों की जांच की जा रही
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। पिछले सप्ताह प्रयागराज के चटनाग घाट थाना क्षेत्र में एक खुले क्षेत्र में लगाए गए अनधिकृत 15 टेंटों में आग लग गई थी। इसमें भी गनीमत रहा कि आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया और कोई जानहानि नहीं हुई।
रसोई गैस सिलेंडरों में भी लग गई थी आग
सीएफओ प्रमोद शर्मा ने बताया कि हमें चटनाग घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत 15 टेंटों में आग लगने की सूचना मिली जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया। इससे पहले रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई थी। इसके अलावा मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी को महाकुंभ भगदड़ मच गई थी जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 लोग घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें : Mahakumbh Updates: प्रयागराज पहुंचे मोदी, सुबह 37 लाख लोगों ने लगाई डुबकी
उत्तर प्रदेश सरकार ने भगदड़ा में मारे गए लोगों के परिवारों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि एक न्यायिक समिति समय सीमा के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी।
26 फरवरी को महा शिवरात्रि पर होगा महाकुंभ का समापन
13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। महाकुंभ में शेष महत्वपूर्ण स्नान तिथियां 12 फरवरी (माघी पूर्णिमा) और 26 फरवरी (महा शिवरात्रि) हैं।
ये भी पढ़ें : Kumbh 2025: प्रयागराज में संगम पर शुरू से 40 करोड़ से ज्यादा भक्त लगा चुके डुबकी