Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बम विस्फोट करने की धमकी, केस दर्ज

0
175
Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बम विस्फोट करने की धमकी, केस दर्ज
Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बम विस्फोट करने की धमकी, केस दर्ज

Kumbh 2025,(आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल प्रयागराज में इसी महीने से शुरू होने वाले दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ में बम विस्फोट करने की धमकी दी गई है। सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट करके धमकी देने वाले ने कहा है कि धमाके में कम से कम 1,000 लोग मारे जाएंगे। बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी को महाकुंभ शुरू होने वाला है।

एफआईआर दर्ज, आरोपी का पता लगा रही पुलिस

धार्मिक समागम में बम की धमकी की सूचना के बाद मेला पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है। कुंभ मेला (Kumbh Mela) एसएसपी राजेश द्विवेदी (SSP Rajesh Dwivedi) ने बताया है कि बीएनएस की धारा 351 (2) (आपराधिक धमकी) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

विभिन्न इनपुट्स की जांच कर रही पुलिस : एसएसपी

मेला पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीमें मंगलवार को अपलोड की गई उस पोस्ट के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं जिसमें नसर पठान (Nasar Pathan ) नामक एक व्यक्ति ने महाकुंभ के दौरान कम से कम 1,000 श्रद्धालुओं को मारने के लिए विस्फोट करने की धमकी दी थी। एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया है कि मेला पुलिस विभिन्न इनपुट्स की जांच कर रही है। इनपुट्स में पोस्ट अपलोड करने वाले व्यक्ति का विवरण भी शामिल है। हमें कुछ सुराग मिले हैं और मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

एक पखवाड़े में धमकी की यह दूसरी पोस्ट

महाकुंभ को बाधित करने की धमकी देने वाली यह एक पखवाड़े में दूसरी सोशल मीडिया पोस्ट थी। पहली पोस्ट एक वॉयस वीडियो थी जिसमें महाकुंभ के दौरान प्रमुख स्नान के दिनों में व्यवधान पैदा करने की धमकी दी गई थी। वीडियो में आवाज़ सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) की बताई जा रही है। यह वीडियो हाल ही में यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (Khalistan Zindabad Force) के तीन सदस्यों को पुलिस द्वारा मार गिराए जाने के बाद अपलोड किया गया था। दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम महाकुंभ शुरू होने वाला है।

ये भी पढ़ें : PM Modi: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 11 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, प्रधानमंत्री ने की फडणवीस सरकार की तारीफ