Kumbh 2025, (आज समाज), नई दिल्ली/प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश की विश्व प्रसिद्ध संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से चल रहे दुनिया के सबसे बड़े महाकुंभ मेले में जाएंगे। आज महाकुंभ का 24वां दिन है और अब तक देश-विदेश से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
ये भी पढ़ें : National News : फिर पुराने तेवर में लौटे मोदी, गांधी परिवार को जमकर आड़े हाथों लिया
गंगा पूजन के बाद करेंगे संगम में स्नान
सूत्रों के अनुसार सुबह 10 बजे यानी थोड़ी देर के बाद प्रधानमंत्री प्रयागराज हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले हैं। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य एयरपोर्ट पर उनका वेलकम करेंगे। पीएम गंगा पूजन के बाद संगम में स्नान करेंगे। इसके बाद पीएम कुछ समय के लए साधु-संतों से भी मिल सकते हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री लगभग दो से ढाई घंटे तक संगम नगरी में रहेेंगे।
शहर व गंगा घाटों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
पीएम के दौरे के मद्देनजर प्रयागराज में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। जहां-जहां पीएम जाएंगे, उन इलाकों को एसपीजी और एनएसजी ने अपने कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा भारी संख्या में पीएसी, आरएएफ और पुलिसकर्मी भी चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। सुरक्षाकर्मियों की संदिग्धों पर कड़ी नजर है। गंगा घाटों पर भी सुरक्षा सख्त कर दी गई है। डॉग स्क्वॉड के साथ ही बम निरोधक दस्ता भी तैनात किय गया है। सीएम योगी ने महाकुुंभ में कल सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया था।
13 दिसंबर को स्थापित किया था मकाकुंभ का कलश
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी पिछले वर्ष 13 दिसंबर को प्रयागराज आए थे और उस दौरान महाकुंभ का कलश स्थापित किया था। इसके साथ ही पीएम ने संगम नगरी को 5700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी थी। यानी उन्होंने प्रोजेक्ट्स शुभारंभ और शिलान्यास किया था।
ये भी पढ़ें : Prayagraj Kumbh: त्रिवेणी संगम में आज सुबह 8 बजे तक 30 लाख भक्तों ने किया स्नान