- ‘जय श्री राम’ और ‘हर हर गंगे’ जैसे नारे
Kumbh 2025, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ-2025 का आज दूसरा दिन है और साथ में आज मकर संक्रांति पर महाकुंभ का पहला शाही स्नान भी है जिस वजह से गंगा-यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। सुबह से अब तक करोड़ों लोग संगम पर गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगा चुके हैं।
देश-विदेश व हर जाति के लोगोें को एक साथ लाया महाकुंभ
महाकुंभ मेले ने न केवल भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को प्रदर्शित किया है, बल्कि देश के हर राज्य और हर जाति के लोगों के अलावा दुनिया भर के लोगों को एक साथ आने और देश के गर्मजोशी भरे आतिथ्य का अनुभव करने के लिए एक मंच भी प्रदान किया है। अमेरिका, पुर्तगाल, ईरान व अन्य कई देशों के लाखों नागरिकों भी दुनिया के सबसे बड़े समागमों में से एक महाकुंभ मेले में पहुंचे हैं और सुबह से वह पवित्र स्नान करते देखे गए। विदेशी श्रद्धालु प्रबंधों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वे एकता और भक्ति की भावना से एक साथ मिलते दिखे।
10.30 बजे तक 13.8 मिलियन श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ के पहले ‘अमृत स्नान’ यानी शाही स्नान के दौरान आज सुबह 10.30 बजे तक 13.8 मिलियन श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। संगम के तट पूरी तरह से श्रद्धालुओं से भरे थे। कई लोग पवित्र स्नान करते समय ‘जय श्री राम’ और ‘हर हर गंगे’ जैसे नारे लगा रहे थे। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ आयोजित किया गया है।
कुंभ में बहुत अच्छे प्रबंध, हम अच्छी टेंट कॉलोनी में रह रहे
विदेशी नागरिकों ने महाकुंभ में व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां हर कोई बहुत दोस्ताना लगता है। यहां ऊर्जा बहुत शांत और आरामदायक है। विदेशी श्रद्धालुओं ने कहा है कि उनका यह सौभाग्य है कि उन्हें महाकुंभ में आकर साधुओं का आशीर्वाद लेने का मौका मिला। एक विदेशी श्रद्धालु ने प्रबंधों की प्रशंसा करते हुए कहा, कुंभ का आयोजन बहुत अच्छी तरह से किया गया है और हम एक बहुत अच्छी टेंट कॉलोनी में रह रहे हैं।
ये भी पढ़ें : PM Modi ने आईएमडी के 150वें स्थापना दिवस पर किया ‘मिशन मौसम’ का उद्घाटन