- 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा मेला
- असम के कामाख्या पीठ से आए हैं बाबा
- उम्र 57 वर्ष है और हाइट महज तीन इंच
- इच्छा पूरी न होना स्नान न करने की वजह
Kumbh Mela Chhotu Baba News, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ की रौनक है और महाकुंभ मेले में एक बाबा ऐसे भी पहुंचे हैं जो बीते 32 वर्ष से नहाए नहीं हैं। जिसे भी उनके बारे में पता चल रहा है, हर कोई उन्हें देखना चाहता है। बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ-2025 13 जनवरी से शुरू होने वाला है और अभी से वहां उत्सव की शुरुआत हो चुकी है। महाकुंभ में ‘स्नान अनुष्ठान’ शामिल हैं और दौरान भी बाबा के स्नान करने की कोई योजना नहीं है।
गंगापुरी महाराज के नाम से भी जाने जाते हैं बाबा
गंगापुरी महाराज के नाम से जाने-जाने वाले 57 वर्षीय छोटू बाबा असम के कामाख्या पीठ से हैं। मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, यह मिलन मेला है। आत्मा से आत्मा का जुड़ाव होना चाहिए और इसीलिए मैं यहां आया हूं। बाबा की हाइट महज तीन इंच है और इसी कारण वह महाकुंभ मेले में आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। गंगापुरी महाराज ने कहा, मेरी उम्र 57 वर्ष है और मैं 3 फीट 8 इंच का हूं। मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा, मैं स्नान नहीं करता क्योंकि मेरी एक इच्छा है जो पिछले 32 सालों में पूरी नहीं हुई है। मैं गंगा में स्नान नहीं करूंगा।
ये भी पढ़ें : Prayagraj Maha Kumbh 2025: त्रिवेणी संगम पर विशेष गंगा आरती का आयोजन
12 साल बाद मनाया जा रहा महाकुंभ
महाकुंभ 12 साल बाद मनाया जा रहा है और यह 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा। प्रयागराज में इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, खासकर भीड़ प्रबंधन और आग की घटनाओं को रोकने के लिए कई अहम कदम उठा रहा है।
सुरक्षा के लिए इस बार तकनीकी उपकरणों का भी विकल्प
इस बार महाकुंभ के लिए प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कर्मियों की तैनाती के साथ-साथ तकनीकी उपकरणों का विकल्प चुना है। अधिकारियों ने बताया है कि प्रशासन ने जनशक्ति बढ़ा दी है और क्विक रिस्पांस व्हीकल, आॅल-टेरेन व्हीकल (एटीवी) जो किसी भी तरह के इलाके में चल सकते हैं, अग्निशमन रोबोट और फायर मिस्ट बाइक तैनात किए हैं।
ये भी पढ़ें : Kumbh 2025: महाकुंभ मेले के नजदीक आते ही प्रयागराज में आध्यात्मिक उत्साह