Prayagraj में माफिया अतीक अहमद के वकील के घर के पास बम फेंका

0
377
Prayagraj
प्रयागराज में अतीक अहमद के वकील के घर के पास बम फेंका

Prayagraj: प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद के वकीलों में से एक के घर के पास आज एक गली में बम फेंका गया। वारदात से लोगों में दहशत है। शुरुआती जानकारी के अनुसार दहशत फैलाने के मकसद से बम फेंका गया है। इसमें हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है।

दो युवकों के बीच रंजिश के चलते फेंका बम : पुलिस

कर्नलगंज पुलिस स्टेशन के एसएचओ राम मोहन राय का कहना है कि अतीक के वकील दयाशंकर मिश्रा निशाने पर नहीं थे और यह वारदात दो युवकों के बीच दुश्मनी का नतीजा थी। हालांकि, वकील ने दावा किया कि यह भय और आतंक पैदा करने की कोशिश थी।

15 अप्रैल को कर दी गई है अतीक व उसके भाई की हत्या

गौरतलब है कि अतीक व उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में इसी 15 अप्रैल को तीन शूटरों ने गोली मारकर उस समय हत्या कर दी जब उन्हें प्रयागराज के काल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था। कर्नलगंज पुलिस के अनुसार प्रयागराज के कटरा गोबर गली में मंगलवार को देसी बम फेंका गया है।

पुलिस रख रही नजर

पुलिस ने बताया कि इलाके में छोटू यादव नाम का शख्स रहता है। उसी से हर्षित सोनकर नाम के लड़के का विवाद था। आरोप है कि हर्षित ने ही छोटू को निशाना बनाकर बम चलाया, दयाशंकर मिश्रा का इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस इलाके में नजर रखे हुए है। वारदात के बाद वहां आवाजाही पर रोक लगा दी गई।

यह भी पढ़ें : UP Kushinagar News: यूपी के कुशीनगर के एक गांव आग का कहर, 40 घर खाक, 2 मासूमों सहित 3 लोगों की मौत, कई मवेशी झुलसे

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.