Pratistha Foundation Panipat ने पाक्षिक कार्यक्रम में लड़कियों को स्किल डेवलपमेंट का पाठ पढ़ाया 

0
403
Pratistha Foundation Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Pratistha Foundation Panipat, पानीपत : प्रतिष्ठा फाउंडेशन द्वारा मॉडल टाउन स्थित परी कुंज में चल रहे पाक्षिक कार्यक्रम में लड़कियों को स्किल डेवलपमेंट का पाठ पढ़ाया गया। साथ ही चार लड़कियों को किट, कंबल और अन्य जरूरत का सामान दिया गया। परी कुंज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि प्रोजेक्ट चेयरपर्सन मोहित जग्गा और को-ऑर्डिनेटर प्रेम सेतिया रहे। प्रतिष्ठा फाउंडेशन की प्रमुख सदस्या डॉ. कुंजल प्रतिष्ठा ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मोहित जग्गा ने कहा कि हमें समाज में एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। प्रेम सेतिया ने कहा कि लड़कियों को खुद के पैरों पर खड़ा होना चाहिए। इससे पहले रश्मि अखोरी व संगीता अरोड़ा ने गीत सुनाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी।