प्रतिभा सम्मान सर्व समाज को करना चाहिए: सारवान

0
290
Pratibha should be respected by the entire society: Sarvan
Pratibha should be respected by the entire society: Sarvan
  • सैनी समाज द्वारा छह न्यायिक अधिकारियों व एक पुलिस उपाधीक्षक का अभिनंदन किया गया

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि सर्व समाज को मिलकर प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान करना चाहिए। उपायुक्त सारवान महात्मा ज्योतिबा फूले जन कल्याण समिति द्वारा सैनी समाज के प्रतिभाशाली बच्चों के अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सैनी समाज द्वारा आज जिन न्यायिक व पुलिस अधिकारियों का अभिनंदन किया गया हैं वे समाज की धरोहर हैं और उन्हें निष्पक्ष होकर, बिना जाति, वर्ग, क्षेत्र भेद के केवल न्याय करना है। उनके कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी आई जिसका उन्हें बखूबी ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए।

त्वरित गति से मकदमों का निपटारा

सुशील सारवान ने कहा कि ऐसे प्रतिभा सम्मान समारोह सर्व समाज में होने चाहिए, जिनमें प्रयास करें कि विद्यार्थी ज्यादा हो। ताकि वे इन प्रतिभाओं से प्रेरणा ले सकें, मार्गदर्शन ले सकें। उन्होंने नव चयनित अधिकारियों का आह्वाहन किया कि वे समाज को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें और त्वरित गति से मकदमों का निपटारा करें।
उपायुक्त से पहले बोलते हुए नव चयनित न्यायिक अधिकारी भुवनेश सैनी ने छात्रों को कहा कि वे जिंदगी में अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पूरा करना के लिए अपनी पूरी सामर्थ्य लगा दें।

गरीब छात्रों को पढ़ने लिखने में आर्थिक सहायता

न्यायिक अधिकारी ममता सैनी ने कहा कि हर युवा को सपने देखने चाहिएं और सोते जागते उन सपनों को पूरा करने के लिए योजना बना कर तैयारी करनी चाहिए। और जब तक सपना पूरा नहीं होता चैन से नहीं बैठना चाहिए। पुलिस उपाधीक्षक सुरेश सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि समाज को मेधावी गरीब छात्रों को पढ़ने लिखने में आर्थिक सहायता करनी चाहिए। उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फूले जन कल्याण समिति का इस आयोजन के लिए तह दिल से धन्यवाद किया।आए हुए मेहमानों का समिति के अध्यक्ष सतबीर सैनी, सचिव दलबीर आर्य, सह संयोजक सतीश सैनी, डा. रणधीर सैनी ने फूल माला व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। मंच संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता राम रतन सैनी ने किया।

इस अवसर पर ये रहे उपस्थित

वरिष्ठ अधिवक्ता राम मोहन राय, कॉमरेड मामन सैनी, राजेंद्र सैनी, प्रोफेसर नरेश सैनी ने भी कार्यक्रम में संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ राजबीर आर्य, एडवोकेट पवन सैनी, युवा नेता अनिल सैनी, एडवोकेट ऋषि पाल सैनी, विशाल सैनी,सूरज सैनी, वेद सैनी, शिव कुमार आर्य, कप्तान सैनी, सुरेश सैनी,सुभाष सैनी, सुरेंद्र सैनी आदि उपस्थित रहे।

इस मौके पर कोमल सैनी, आकांक्षा सैनी, ममता सैनी, वीरेंद्र सैनी, आदित्य सैनी, भुवनेश सैनी, पुलिस उपाधीक्षक सुरेश सैनी निम्न नव चयनित न्यायिक अधिकारियों को भी सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें : शिक्षा मंत्री कंवरपाल जनता दरबार लगाकर सुनेंगें जनता की समस्याएं

ये भी पढ़ें : नागरिक अस्पताल में विश्व निमोनिया दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

ये भी पढ़ें : सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक मोनिका मलिक ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

ये भी पढ़ें : हरियाणा प्रदेश के हर जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव:सुधा

Connect With Us: Twitter