आर्य पी.जी कॉलेज पानीपत में प्रतिभा सम्मान समारोह

0
364
Pratibha Samman Ceremony at Arya PG College Panipat

आज समाज डिजिटल, पानीपत : 

आर्य पी.जी कॉलेज पानीपत में भारत विकास परिषद पानीपत
की ओर से गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इसके
मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक श्री महिपाल ढांडा जी थे l यह एक प्रतिभा
सम्मान समारोह था l इसमें पानीपत के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के प्रथम,
द्वितीय और तृतीय बच्चों को सम्मानित किया गया l जिसमें डॉ.एम.के.के. आर्य
मॉडल स्कूल की दसवीं की टॉपर छात्रा गरिमा और शिक्षिका जसमीत को उत्कृष्ट
प्रदर्शन के लिए सम्मान स्वरूप शील्ड प्रदान की गई l

इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक श्री रोशन लाल सैनी, प्रधानाचार्य श्री
मधुप परासर, शैक्षिक सलाहकार श्री मती मंजू सेतिया व भाषा व गतिविधि
प्रभारी सुश्री मीरा मारवाह जी ने गरिमा तथा विद्यालय के प्रतिभावान
छात्रों की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l

ये भी पढ़ें : सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ऑनलाइन ठगी व अपराधिक मामलों पर कार्यशाला का आयोजन हुआ

ये भी पढ़ें : उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए की कहीं भी अवैध खनन न हो

Connect With Us: Twitter Facebook