कहा, पंजाब सरकार हर वर्ग की तरक्की और भलाई के लिए काम कर रही
Punjab News (आज समाज), पटियाला : आम आदमी पार्टी (आप), पंजाब के प्रदेश महासचिव और पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि बाजवा अन्य पार्टियों के विधायकों के संपर्क में होने की बात तो करते हैं, लेकिन क्या उनकी पार्टी के विधायक उनके संपर्क में हैं।
उन्होंने कहा कि लगता है कि बाजवा भूल गए हैं कि देश में जहां भी चुनाव हुए हैं, कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी है और दिल्ली में तो खाता न खुलने के बावजूद इनके नेता जश्न मना रहे। उन्होंने कहा कि बाजवा बेबुनियाद बयान दे रहे हैं और उनके दावे कभी सच नहीं होते। देश की सबसे पुरानी और सबसे लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस की हालत ऐसी है कि उसे दिल्ली में एक भी सीट नहीं मिली, जो बहुत ही शर्म की बात है।
आप सरकार प्रदेश की प्रगति के लिए वचनबद्ध
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के आप के विधायकों के उनके संपर्क में होने संबंधी बयान पर कहा कि बाजवा को पहले कांग्रेस पार्टी के नेताओं और विधायकों के बारे में सोचना चाहिए। राज्य महासचिव ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से राज्य की तरक्की और विकास के लिए लगातार काम किये जा रहे हैं और राज्य को रंगला पंजाब खुशहाल पंजाब बनाने की ओर तेजी से बढ़ रहे है।
पंजाब का हर वर्ग आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यों से खुश है। उन्होंने कहा कि ह्यआपह्ण सरकार द्वारा लोगों से किए गए वादे पूरे किए जा रहे हैं और पौने तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों और लोक भलाई की नीतियों से प्रभावित होकर लोग बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं और पार्टी को मजबूत बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रयास और तेज : सौंद
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब को मॉडल प्रदेश बनाएंगे : भगवंत मान