Aaj Samaj (आज समाज), Prashant Kishore Prediction, नई दिल्ली: दिल्ली में जी20 की डिनर पार्टी के दौरान अरसे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच शनिवार को मुलाकात हुई, जिसको लेकर चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर (पीके) ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने कहा है कि बिहार में आगामी दोनों चुनाव कब होंगे यह नहीं पता, लेकिन बिहार में जो आज की व्यवस्था है उस तर्ज पर इलेक्शन नहीं होंगे।

  • मोदी-नीतीश मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर ने की भविष्यवाणी

अगले चुनाव से पहले बड़ा परिवर्तन आएगा

प्रशांत किशोर ने कहा, कौन नेता या दल किधर भागेगा ये कोई नहीं जानता है। उन्होंने कहा, आज जो व्यवस्था है जिसमें सात दल एक हो रहे हैं। चुनावी रणनीतिकार ने कहा, अगले चुनाव से पहले आप देखेंगे इसमें बड़ा परिवर्तन आएगा और इसकी झलक आपको दिख भी रही होगी। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी और नीतीश विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन बनने के बाद पहली बार एक दूसरे से मिले हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात

दरअसल जी20 की बैठक के दौरान राष्ट्रपति ने देश के तमाम मुख्यमंत्रियों को डिनर पर बुलावा भेजा था जिसमें कांग्रेस के कुछ मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए थे,  लेकिन, इस डिनर में नीतीश कुमार शामिल हुए, जिसके बाद सियासी हलचल तेज हो गई। माना जा रहा है की बैठक के दौरान जिस तरह से नालंदा विश्वविद्यालय को बैक ग्राउंड में रखकर विदेशी मेहमानों को प्रधानमंत्री ने दिखाया उसने नालंदा विश्व विद्यालय की पहचान देश विदेश में और बढ़ा दी है और इससे बिहार की पहचान भी काफी बढ़ी है। वहीं डिनर के दौरान पीएम मोदी ने नीतीश कुमार की मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी कराई जिससे नीतीश कुमार भी बेहद उत्साहित दिखे।

आसान नहीं महागठबंधन चलाना

प्रशांत किशोर ने कहा कि महागठबंधन को 2015 में हमने बनवाया है तो मैं जानता हूं कि इसको बनाने में क्या समस्या है और इसे चलाने में क्या परेशानी आती है, कितना समय और प्रयास करना पड़ता है। उन्होंने कहा, 2015 में तीन दलों का जो महागठबंधन था उसे मैंने ही बनवाया था। आज सात दलों का महागठबंधन है। पीके ने कहा कि 2015 में जो महागठबंधन बना था उसमें लालू और नीतीश कितने बार मिले थे? नीतीश ने महागठबंधन क्यों बनवाया इसको समझने की जरूरत है? मुझे दिल्ली में मिले थे जहां उन्होंने मुझे खुद महागठबंधन बनाने और उसमें शामिल होने को कहा था।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook