Prashant Kishore and Pawan Verma’s ticket cut from JDU, party showed exit: जेडीयू से प्रशांत किशोर और पवन वर्मा का टिकट कटा, पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

0
273

नई दिल्ली। जेडीयू में काफी दिनों से खींचतान चल रही थी। कई मुद्दों को लेकर जेडीयू के नेता जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार के खिलाफ बयान दे रहे थे। पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और राज्यसभा सांसद पवन वर्मा बीते कई दिनों से अपने बगावती तेवर दिखा रहे थे। जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें नीतीश कुमार ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। प्रशांत किशोर लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। नीतीश कुमार ने पहले भी पार्टी के अंदर अपने सवाल उठाने की बात कही थी। सार्वजनिक मंचों पर पार्टी के खिलाफ प्रतिक्रिया देने के संबंध में जेडीयू प्रमुख अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके थे जिसकी वजह से बगावती तेवर दिखाने वाले नेताओं का जाना निश्चित माना जा रहा था। इस संबंध में जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि दोनों नेता लगातार पार्टी के खिलाफ सवाल खड़ा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर और पवन वर्मा लगातार पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़ा कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश ने उन्हें बार-बार कहा था कि वे अपनी बात को पार्टी के सही मंच पर रखें। मगर इन लोगों ने लगातार आवाज बुलंद की और इसलिए पार्टी ने यह निर्णय लिया। पार्टी महासचिव केसी त्यागी की ओर से जारी बयान के मुताबिक ये लोग पार्टी फैसलों के खिलाफ काम कर रहे थे और यह अनुशासनहीनता है। पार्टी ने किशोर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ ‘असभ्य शब्दों’ का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। जेडीयू ने कहा, ‘किशोर को पार्टी से हटाना जरूरी हो गया था ताकि वह और नीचे न गिरें।’मंगलवा को नीतीश ने दावा किया था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कहने पर उन्हें पार्टी में शामिल किया गया था। जिस पर प्रशांत किशोर ने उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा था कि क्या उनमें इतनी हिम्मत है कि वे अमित शाह की बात न सुनें? हालांकि पार्टी से निष्कासित किए जाने पर प्रशांत किशोर ‘पीके’ ने ट्वीट किया, ‘शुक्रिया नीतीश कुमार। बिहार के मुख्यमंत्री पद की कुर्सी बचाए रखने के लिए शुभकामनाएं। भगवान आपका भला करे।’