Bihar News Update : आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पुलिस ने उठाया

0
124
Bihar News Update : आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पुलिस ने उठाया
Bihar News Update : आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पुलिस ने उठाया

आज सुबह चार बजे हिरासत में लिया, कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प

Bihar News Update (आज समाज), पटना। पटना के गांधी ग्राउंड में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर पर कार्रवाई करते हुए सोमवार अल सुबह करीब 4 बजे उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद पुलिस पीके को पटना एम्स ले गई। ज्ञात रहे कि प्रशांत किशोर 2 जनवरी से बीपीएससी परीक्षा को रद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में बैठे हैं। आमरण अनशन पर बैठे पीके की 5 प्रमुख मांगे हैं।

आमरण अनशन के दौरान प्रशांत किशोर को बड़े स्तर पर युवाओं का साथ मिल रहा था और उनका अनशन बिहार में एक आंदोलन के रूप में तेज हो रहा था। वहीं रविवार को प्रशांत किशोर ने कहा था कि वे युवाओं के भविष्य को देखते हुए सात जनवरी को हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। उन्होंने कहा था कि यह हमारे लिए निर्णय का विषय नहीं है कि हम इस विरोध जारी रखेंगे या नहीं हम जो अभी कर रहे हैं वही करते रहेंगे। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।

पीके समर्थकों और पुलिस बल में हुई झड़प

इसके बाद जनसुराज पार्टी के कार्यकतार्ओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। पीके के समर्थकों का कहना है कि पुलिस ने बल प्रयोग कर अनशन खत्म करवाने की कोशिश की है। जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर के समर्थकों का कहना है कि प्रशांत किशोर बिहार के लोगों के लिए, छात्रों के लिए लड़ रहे थे। बिहार सरकार इस एकता से डरती है। उनके खिलाफ शारीरिक हिंसा निंदनीय है। हमें नहीं पता कि उन्हें कहां ले जाया गया है। हम पूछ रहे हैं लेकिन कोई हमें नहीं बता रहा है कि उन्हें कहां ले जाया गया है।

ये भी पढ़ें : PM Modi आज जम्मू और तेलंगाना को देंगे रेल परियोजनाओं की सौगात

ये भी पढ़ें : Pakistan News : पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला