मनोज वर्मा, कैथल:
कैथल के सुप्रसिद्व सांई मंदिर में भारी  संख्या में श्रद्धालुओं ने सांई बाबा की पूजा अर्चना की। भाखड़ा  व्यास मैनेजमैंट बोर्ड के पूर्व  निदेशक एवं समाजसेवी सर्वेश सेठ द्वारा सांई मंदिर में पहले बड़े भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी  संख्या में श्रद्धालुओं ने सांई बाबा की रसोई के लंगर प्रसाद का आनंद  लिया।  सर्वेश सेठ और उनकी पत्नी ने स्वंय श्रद्धालुओं में भंडारा वितरित किया। श्री शिरडी सांई शरणम् धाम संस्था के अध्यक्ष नवीन मल्होत्रा ने बताया कि सांई मंदिर के प्रमुख पुजारी पंडित विकास लेखवार ने सर्वेश सेठ दम्पति की सांई मंदिर में पूजा अर्चना करवाई और सांई बाबा को भंडारे का भोग लगवाने के पश्चात मीडिया से बातचीत में करते हुए सर्वेश सेठ ने कहा कि सांई बाबा से  श्रद्धालुओं द्वारा  सच्चे मन  से मांगी जाने वाली  सभी  मनोकामनाएं सांई पूरी करते हंै।  उन्होंने कहा कि सांई बाबा ने बड़े बड़े करिश्मे दिखाकर बड़ी बड़ी बीमारियों को पल भर में खत्म किया है।
उन्होंने सांई बाबा से यह भी प्रार्थना की, कि वह अपनी कृपा पुरे विश्व की जनता पर करते हुए इस कोरोना महामारी को खत्म करें । उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं ने सांई बाबा से पुरे विश्व में सुख शांति करने की कामना की। सांई मंदिर में कोरोना काल के पश्चात  आयोजित इस भंडारे में जिला भर से अनेकों श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी श्रद्धा भावना से पूजा अर्चना की और साई बाबा की रसोई का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर  साई मंदिर के अध्यक्ष नवीन मल्होत्रा , मुख्य सलाहकार धर्मवीर भोला एडवोकेट , पूर्व अध्यक्ष मुकेश चावला ,  सचिव प्रवीण बिंदलिश  उप प्रधान राम नारायण शर्मा , मैनेजर डॉ राकेश चावला , कोषाध्यक्ष यश पाल भंडुला , सह कोषाध्यक्ष आत्म प्रकाश मिड्डा , सह सचिव अनीश गुप्ता , सह  सलाहकार सुरेंद्र छाबड़ा , सेवादार  नवीन खेतरपाल , बक्शीश गिरधर , जतिन गाँधी , कृष्ण सलूजा , मनोज आनंद , अनिल सलूजा ,  लाजपत गुप्ता , नितिन गुगलानी , भारत भूषण खुराना , प्रकाश गंभीर , सी पी  अरोड़ा , संजय खुराना , जगदीश पंवार एडवोकेट , मनोज खुराना , संजय गर्ग ,ललित ठकराल , रवि  रावल , सुनील खुराना , सुशील रहेजा , टिम्मी मदान ,मुकेश अरोड़ा , हैप्पी हरीश टागरा , नरेश सेठ ,डॉ  नीरज ढींगरा ,विवेक खरबंदा ,महेंद्र कालड़ा , महेंद्र अरोड़ा , बिटू कालरा ,  मुख्य पुजारी पंडित विकास लेखवार , पंडित राजीव शर्मा  अंकुश , कर्ण  साई , दीपक ,गुरमीत, गगन , अखिलेश गाबा , रमनदीप  , साहिल गाबा  , अरमान , दीपक सलूजा , दीपक चौधरी , राजेश शर्मा , विनय टंडन , सोनू  सुखीजा , सोनू साई , राजीव ढींगरा , राजू झाम , बिटू मदान , रोबिन खुराना , हिमांशु सलूजा सहित अन्य ने जिला भर से आये श्रद्धालुओं का स्वागत किया।