Pranitha Subhash Pregnant
आज समाज डिजिटल, मुंबई :
Pranitha Subhash Pregnant : एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष (Pranitha Subhash) ने इंस्टाग्राम पर अपने पति नितिन के साथ कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उन्हें उनके साथ रोमांटिक देखा जा सकता है। तस्वीरों में प्रेग्नेंसी का ग्लो और खुशी साफतौर से एक्ट्रेस के चेहरे पर देखने के लिए मिल रही है।
प्रेग्नेंसी की खुशखबरी
एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने अपने प्रेग्नेंसी की खुशखबरी पति के 34वें जन्मदिन के मौके पर शेयर की है। जहां आज नितिन 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं वहीं, एक्ट्रेस की मां बनने की खुशखबरी ने उनकी खुशी को आज के दिन में दोगुना कर दिया है।
प्रणिता ने पति के साथ फोटोज को शेयर करने के साथ ही प्यारा सा कैप्शन भी लिखा, ‘मेरे पति के 34वें जन्मदिन के लिए…एंजल्स के पास हमारे लिए उपहार है।’
प्रणिता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अपना पहला ट्राइमेस्टर सफलतापूर्वक कर लिया है, लेकिन अभी भी वो अपनी ड्यू डेट को लेकर थोड़ी असमंजस में हैं। इनका पूरा परिवार दृष्टि में विश्वास रखता है क्योंकि ये उनका पहला बच्चा है तो वो सभी हर तरह की सावधानियां बरत रहे हैं।
आपको बता दें कि प्रणिता ने पिछले साल 30 मई, 2021 को बैंग्लुरु बेस्ड बिजनेसमैन नीतिन राजू के साथ शादी की थी और उन्होंने अपनी शादी की जानकारी फैंस को 1 जून को सोशल मीडिया के जरिए दी थी। इनकी शादी प्राइवेट सेरेमनी में की गई थी।
प्रणिता सुभाष का करियर
अगर प्रणिता सुभाष के करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपना तेलुगू में डेब्यू फिल्म ‘Baava’ (2010) से की थी। इसमें उन्हें काफी पसंद किया था और बाद में वो 2013 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म Attarintiki Daredi और Brahmotsavam (2016) जैसी मूवीज काम करते हुए देखी गई थीं।
प्रणिता को आखिरी बार टॉलीवुड फिल्म NTR: Kathanayakudu (2019) में देखा गया था। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी जानकारी फैंस को इंस्टाग्राम पर देती रहती हैं।
Pranitha Subhash Pregnant
Read Also : अर्पिता खान शर्मा और भांजे आहिल के साथ पार्टी एन्जॉय करते नजर आए Salman khan Nephew Ahil Birthday
Read Also : पीले फूलों के Bunch के साथ पोज देती हुई दिखी Alia Bhatt Shared Picture
Read Also : फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए ‘शर्माजी नमकीन’ पर आपने रिव्यू दिए ‘Sharmaji Namkeen’ Twitter Review
Connect With Us : Twitter Facebook