Pran Pratistha Traffic: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अयोध्या मेें बंद रहेंगी ट्रेनें व रोडबेज बसें

0
147
Pran PratisthaTraffic
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अयोध्या मेें ट्रेनें व रोडबेज बसें बंद

Aaj Samaj (आज समाज), Pran Pratistha Traffic, नई दिल्ली: राम नगरी अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर 22 जनवरी को अयोध्या धाम जंक्शन पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी। उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुरोध पर रेलवे प्रशासन ने इसके लिए अपनी सहमति दे दी है। रेलवे ने 16 से 22 जनवरी सात दिन के लिए अयोध्या जाने वाली सभी ट्रेनों को रद अथवा डाइवर्ट कर दिया है। साथ ही 21 और 22 जनवरी को रोडवेज बसें भी अयोध्या में प्रवेश नहीं कर सकेंगी।

बसों को अन्य रूट से भेजा जाएगा

अयोध्या के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जाने वाली बसों को अन्य रूट से भेजा जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित अतिथि बड़ी संख्या में सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचेंगे, जिस कारण लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग को सुबह शाम तक ग्रीन कॉरीडोर बनाकर निजी वाहनों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाने की तैयारी है। इस दौरान उक्त एनएच से केवल इमरजेंसी वाहनों को जाने की छूट रहेगी। प्रशासन ने 15 जनवरी को मकर संक्राति पर्व को लेकर भी तैयारिया पुख्ता कर रखी हैं। इस दौरान वाहनों की भीड़ को देखते हुए शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

उदघाटन के दिन मॉरीशस में विशेष अवकाश

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का जश्न दुनियाभर में फैले हिंदू आस्था वाले लोग मनाएंगे। इसी को देखते हुए मॉरीशस सरकार ने 22 जनवरी को हिंदू आस्था वाले अधिकारियों को 2 घंटे की स्पेशल छुट्टी देने की घोषणा की है। इस दौरान वह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर होने वाले स्थानीय कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। यूपी की योगी सरकार ने भी 22 जनवरी को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। वहीं देशभर में कई जगह इस मौके पर स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

रावण के मंदिर भी गूंजेंगे श्रीराम के जयकारे

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन रावण के मंदिर भी जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठेगा। नोएडा के बिसरख क्षेत्र में बना मंदिर लंका के राजा रावण को समर्पित है। स्थानीय लोक कथाओं के अनुसार, बिसरख रावण का जन्म स्थान है। बिसरख में लंकापति रावण के इस मंदिर में भगवान शिव, पार्वती और कुबेर की मूर्तियां भी हैं। रावण मंदिर के पुजारी महंत रामदास ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उत्तराखंड में 22 को शराब की सभी दुकानें बंद

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन प्रदेश की शराब की सभी दुकानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है। सरकार के आदेश के मुताबिक 22 जनवरी को राज्य में सभी शराब की दुकानें बंद रखी जाएंगी। कोई लाइसेंस धारक भी इस दौरान किसी प्रतिकर या दावे का हकदार नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook