Aaj Samaj (आज समाज), Pran Pratistha नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से तीन दिन पहले बिस्तर की जगह लकड़ी की चौकी पर कंबल बिछाकर सोएंगे। दरअसल, पीएम 22 जनवरी को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य जजमान की भूमिका निभाएंगे और यम नियम के तहत कार्यक्रम से तीन दिन पहले उन्हें कठिन व्रत और संयम से गुजरना होगा। वैसे वह 12 जनवरी से लगातार एक समय के उपवास पर हैं।

  • 19-21 जनवरी तक कठिन व्रत व संयम
  • 22 जनवरी को करना होगा पूर्ण उपवास

11 दिन के यम नियम में करने होंगे अलग-अलग कार्य

विहिप सूत्रों के मुताबिक यम नियम और पूजा पद्धति के मुताबिक 11 दिनों के यम नियम में उन्हें हर दिन शास्त्रों के मुताबिक अलग-अलग कार्य करने होंगे। 19 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रधानमंत्री अन्न त्याग कर पूर्ण रूप से फलहार पर निर्भर रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को उन्हें पूर्ण उपवास करना होगा। इस दौरान पीएम शास्त्रों के नियमों के मुताबिक चुनिंदा मंत्रों का जाप करेंगे। गौरतलब है कि मोदी बीते शुक्रवार से ही यम नियम के तहत ही व्रत व कई नियमों का पालन कर रहे हैं। अंतिम तीन दिन अन्न त्याग कर केवल फलाहार पर निर्भर रहना होगा।

प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन करेंगे जटायु की मूर्ति की पूजा

प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन ही पीएम राम मंदिर परिसर में बने जटायु की मूर्ति की पूजा करेंगे। जटायु की मूर्ति की स्थापना विशेष रूप से मंदिर आंदोलन में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले बलिदानियों की स्मृति में की गई है। पूजा के दौरान कार सेवा के दौरान शहीद हुए बलिदानियों के परिजन भी मौजूद रहेंगे। इसी दिन मोदी राम मंदिर निर्माण में जुटे मजदूरों के साथ भी संवाद करेंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ.अनिल मिश्र हैं। यजमान के रूप में उन्होंने मंगलवार को प्रायश्चित पूजन में हिस्सा लिया। अब वे सात दिनों तक यजमान की ही भूमिका में रहेंगे।

अमिताभ बच्चन ने खरीदा 14.5 करोड़ का प्लॉट

मुंबई। फिल्मी दुनिया के महानायक अमिताभ बच्चन ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले दिन अयोध्या में 10,000 स्क्वायर फीट का एक प्लॉट खरीदा है। कीमत 14.5 करोड़ रुपए है। माना जा रहा है कि अमिताभ राम नगरी में आवास बनाने की तैयारी में हैं, इसलिए उन्होंने सेवन स्टार टाउनशिप ‘द सरयू’ में प्लॉट खरीदा है। द हाउस आॅफ अभिनंदन लोढ़ा की ओर से अमिताभ बच्चन का भी बयान जारी किया गया, जिसमें उन्होंने कहा, अयोध्या मेरे दिल में विशेष स्थान रखती है। मैं वैश्विक आध्यात्मिक राजधानी में अपना घर बनाने के लिए तत्पर हूं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook