Aaj Samaj (आज समाज), Prakash Singh Badal Funeral,चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल पंचतत्व में विलीन हो गए। श्री मुक्तसर साहिब जिले में लंबी तहसील के तहत पैतृक गांव बादल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बेटे व शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल ने उन्हें मुखाग्नि दी।
किन्नुओं के बाग वाले खेत में किया गया अंतिम संस्कार
गांव के श्मशान घाट में जगह कम होने की वजह से प्रकाश सिंह बादल का उनके ही किन्नुओं के बाग वाले खेत में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बुधवार को चंडीगढ़ से लाने के बाद पार्थिव शरीर को आज सुबह पहले अंतिम दर्शनों के लिए घर पर रखा गया था। मंगलवार रात करीब पौने आठ बजे मोहाली के अस्पताल में प्रकाश सिंह बादल का निधन हो गया था। वह 95 वर्ष के थे। सांस में तकलीफ के बाद उन्हें 16 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
जेपी नड्डा, सीएम भगवंत मान व कई बड़े नेता रहे मौजूद
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यपाल बीएल पुरोहित, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्हा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीसी के प्रमुख पवार भी शोक जताने बादल गांव पहुंचे थे।
इनेलो के नेता अभय चौटाला व श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार भी पहुंचे
इसके अलावा हरियाणा के राष्ट्रीय नेशनल लोक दल (इनेलो) के नेता अभय चौटाला, केंद्रीय मंत्री सोमनाथ, पूर्व सेहतमंत्री सुरजीत जियाणी, कांग्रेस नेता व पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी भी बादल परिवार से दुख साझा करने के लिए उनके गांव पहुंचे थे। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी, भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी प्रकाश सिंह बादल के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी। अंतिम संस्कार के मौके पर बड़े सियासी नेताओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।
पीएम मोदी ने कल चंडीगढ़ में दी थी श्रद्धांजलि
बुधवार को अंतिम दर्शन के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर 28 स्थित अकाली दल के आॅफिस में रखा गया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अंतिम दर्शन व श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सुखबीर बादल से कहा कि उनके पिता को श्रद्धांजलि देना उनका फर्ज था। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला, पूर्व उट राजिंदर कौर भट्टल, सुनील जाखड़, सांसद परनीत कौर समेत कई सियासी दिग्गज कल चुडीगढ़ पहुंचे।
यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal Death Update: प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार ‘बादल’ गांव में आज एक बजे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal: पंजाब के पूर्व सीएम व शिअद संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का निधन