Prakash Parv of Guru Gobind Singh : गुरु गोविंद सिंह जी सभी के गुरु थे : प्रवीण जैन

0
225
Prakash Parv of Guru Gobind Singh
Aaj Samaj (आज समाज),Prakash Parv of Guru Gobind Singh, पानीपत :  मंगलवार को समाज सेवा संगठन की से सिख धर्म के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर नगर कीर्तन के स्वागत में एसडी कॉलेज के साथ संगत के लिए लंगर लगाया गया। समाज सेवा संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा हर वर्ष की तरह गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर नगर कीर्तन के स्वागत में संगत के लिए लंगर लगाया। जैन ने कहा गुरु गोविंद सिंह सिख धर्म के दसवें गुरु सभी के गुरु थे। गुरु गोविंद सिंह को विद्वानों का संरक्षक माना जाता है वे एक महान योद्धा तो थे ही, लेकिन उसके साथ एक महान कवि लेखक भी थे, उनके दरबार में 52 कवि और लेखक मौजूद हुआ करते थे।  =वह संस्कृत के अलावा कई भाषाओं की जानकारी रखते थे। कई सारे ग्रंथो की रचना गुरु गोविंद सिंह द्वारा की गई, जो समाज को काफी प्रभावित करती हैं। जैन ने कहा सभी को उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। गुरु द्वारा प्रबंधक कमेटी ने संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन को पटका पहना कर सम्मानित किया। जैन ने नगर कीर्तन का स्वागत किया और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का धन्यवाद किया मौके पर प्रवीण जैन अंकित माटा ललित नरेश पोपली आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।