संजीव कौशिक, रोहतक
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के रेस्पिरेट्री मेडिसिन के सीनियर प्रोफेसर तथा विभागाध्यक्ष डॉक्टर प्रेम प्रकाश गुप्ता को गत दिवस उदयपुर में आयोजित यूनाइटेड एकेडमी ऑफ पल्मोनरी मेडिसन की वार्षिक कन्वोकेशन में यूएपीएम फेलोशिप से नवाजा गया है। डॉ प्रेम प्रकाश गुप्ता की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कुलपति डॉ अनीता सक्सेना, कुलसचिव डॉ एचके अग्रवाल व निदेशक डॉ एसएस लोहचब ने बधाई देते हुए कहा कि डॉ प्रेम ने यह फेलोशिप प्राप्त करके संस्थान का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है और संस्थान को उन पर गर्व है।
उन्होंने कहा कि हमें संस्थान व मरीजों के हित में दिन-रात कार्य करना चाहिए तभी हम अपने संस्थान का नाम रोशन कर सकते हैं। अपनी इस उपलब्धि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए डॉ प्रेम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि गत दिवस यूनाइटेड अकेडमी ऑफ पल्मोनरी मेडिसिन का उदयपुर में वार्षिक कन्वोकेशन का आयोजन किया गया था। इस कन्वोकेशन में देश-विदेश के सैकड़ों चिकित्सकों ने हिस्सा लिया था।
उन्होंने बताया कि इस कन्वोकेशन में अत्यंत कुशल चिकित्सकों को यूएपीएम फेलोशिप प्रदान की जाती है। इसके लिए बाकायदा एक साइंटिफिक कमेटी चिकित्सकों का चयन करती है जो यह देखती है कि पल्मोनरी मेडिसन के क्षेत्र में किस चिकित्सक द्वारा बेहतरीन कार्य किया गया है उसी के आधार पर इस फेलोशिप के लिए चिकित्सक का चयन किया जाता है।
डॉ प्रेम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा पल्मोनरी मेडिसिन के क्षेत्र में किए गए कार्य को देखते हुए साइंटिफिक कमेटी ने उनका इस फेलोशिप के लिए चयन किया गया और कन्वोकेशन के दौरान एम्स नई दिल्ली के निदेशक डॉ रणदीप सिंह गुलेरिया ने उन्हें यह यूनाइटेड अकैडमी आफ पल्मोनरी मेडिसन फैलोशिप से नवाजा।
उन्होंने बताया कि वे पीजीआइएमएस के पहले चिकित्सक हैं जिन्हें यह फेलोशिप मिली है । डॉ गुप्ता ने कहा कि वे अपनी इस उपलब्धि का श्रेय कुलपति डॉ अनीता सक्सेना, कुलसचिव डॉ एचके अग्रवाल, निदेशक डॉ एसएस लोहचब व अपने परिवार को देते हैं जिनके सहयोग से वह दिन रात मरीजों की सेवा करने का प्रयास कर रहे हैं।
Prakash Gupta Honored With UAPM Fellowship
Read Also : Haryana Vidhan Sabha Session गुरुग्राम में 400 बिस्तर का बनाया जाएगा अस्पताल
Read Also : Dr. M.K. Otani Visits Buddhist Stupa Chaneti डॉ. एम.के. ओतानी ने बौद्ध स्तूप चनेटी का दौरा किया
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…