Aaj Samaj (आज समाज), Prajjwal Revanna, बेंगलूरु: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कई महिलाओं के साथ यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ अब दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज हो गया है। इसके साथ ही प्रज्वल रेवन्ना व उनके पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ एक बार फिर लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।
कई महिलाओं से यौन शोषण के आरोप
गृह मंत्री जी परमेश्वर ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया, हमने अब एचडी रेवन्ना और प्रज्वल रेवन्ना दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है, क्योंकि वे विदेश जाने की योजना बना सकते हैं। बता दें कि इससे दो या तीन दिन पहले भी प्रज्वल रेवन्ना को नोटिस जारी किया गया था। जी परमेश्वर के अनुसान प्रज्वल रेवन्ना और एचडी रेवन्ना के पास नोटिस का जवाब देने के लिए आज शाम तक का समय है।
रेवन्ना ने मैसूर अपहरण मामले में भी लगाई है जमानत की अर्जी
जी परमेश्वर ने बताया कि प्रज्वल रेवन्ना ने मैसूर अपहरण मामले में भी जमानत की अर्जी लगाई है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि दो मई को मैसूरु जिले के केआर नगर पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसकी मां 29 अप्रैल से लापता है और बाद में, उसके यौन उत्पीड़न के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। अपनी शिकायत में व्यक्ति ने कहा कि उसने और उसकी मां ने होलेनरासीपुरा में प्रज्वल रेवन्ना के आवास और फार्महाउस पर छह साल तक काम किया। हालांकि, उसने तीन साल पहले नौकरी छोड़ दी थी।
यौन शोषण के आरोपों से जुड़े कई वीडियो वायरल
बता दें कि 33 वर्ष के प्रज्ज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा के पोते और विधायक व पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के बेटे हैं। उनके खिलाफ कई महिलाओं के साथ यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं और कई इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हो गए हैं। कर्नाटक सरकार ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया है। प्रज्ज्वल कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जैसे ही सांसद से जुड़े वीडियो सामने आने लगे, वह वोटिंग खत्म होने के बाद देश छोड़कर भाग गए।
यह भी पढ़ें: