Aaj Samaj (आज समाज), Prajapati (Potter) Mahasabha Panipat,पानीपत: प्रजापति (कुम्हार) महासभा पानीपत की एक बैठक गांव खुखराना में हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रजापति (कुम्हार) महासभा के प्रधान गोपी राम ने की। बैठक में समाज के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से ब्लॉक मतलौडा की कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव कराया गया। जिसमें प्रधान दलीप कुमार खुखराना, उप प्रधान राजेन्द्र सिंह उंटला, सचिव राजेश कुमार नौहरा, रोकडिया बलजीत सिंह मतलौडा को बनाया गया है।
नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया
कार्यकारिणी सदस्यों में जगफूल दरियापुर, रमेश चन्द धर्मगढ़, रोशन लाल शेरा को बनाया गया। प्रजापति (कुम्हार) महासभा ने ब्लॉक मतलौडा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने अपनी नियुक्ति पर प्रधान गोपी राम, महासचिव महावीर बावलिया, खजांची रमेश मामोडिया, उप प्रधान बलबीर सिंह, सह सचिव सूरजमल का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि हम अपनी जिम्मेदारी बड़ी बखूबी से निभायेगें तथा समाज को साथ लेकर चलेगें। बैठक में पूर्व कमिश्नर सूरत सिंह बावलिया, रणधीर सिंह प्रजापति, सुभाष खुखराना, रामकुमार कोहण्ड, रामशरण प्रजापति, रामेश्वर गोला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।