Prajapati Kumhar Mahasabha Panipat : समाज को संगठित करना प्रजापति कुम्हार महासभा का लक्ष्य : गोपीराम

0
255
Prajapati Kumhar Mahasabha Panipat
Prajapati Kumhar Mahasabha Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),Prajapati Kumhar Mahasabha Panipat, पानीपत : गोहाना रोड स्थित संजय कॉलोनी मंदिर के सभागार में आज प्रजापति कुम्हार महासभा की बैठक जिला अध्यक्ष गोपी राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सभा के संगठन को मजबूत बनाने के लिए जिला के पांच ब्लॉक में उप समितियां बनाने एवं सदस्यता बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया गया। वहीं जिला मुख्यालय पर प्रजापति धर्मशाला निर्माण के लिए समिति के गठन का भी प्रस्ताव पास किया गया। पिछली बैठक में बनाए गए नए 15 सदस्यों को भी प्रस्ताव पास करके मंजूरी दी गई। प्रधान गोपी राम ने कहा कि समाज को संगठित करके एक मंच पर लाना उनका उद्देश्य है। इसके लिए वह घर-घर जाकर सभा के सदस्य बना रहे हैं।

 

 

  • समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दर्जनों सम्मानित

 

वहीं बैठक में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर दर्जनों लोगों को शाल ओढाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिनमें महावीर, प्रधान गोपी राम, महासचिव महावीर बावलिया, सत्यवान काबड़ी, मोहन लाल पत्रकार, विनोद पांचाल पत्रकार, डॉ.आनंद प्रजापति, कर्मवीर नौल्था, सेवाराम, रमेश चंद स्टेशन मास्टर, आदेश सिंह, विनोद कुमार, बिजेंद्र आदि को सम्मानित किया गया। वहीं बनाए गए नए सदस्यों को पहचान पत्र भी वितरित किए गए। बैठक में पूर्व आयुक्त सूरत सिंह बावलिया, राजबीर प्रधान बापौली, कर्मचंद गढ़ सरनाई, रामनिवास परढ़ाना आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

 

 

यह भी पढ़ें : Karnal News : करनाल के सौ से अधिक पत्रकारों ने हरियाणा विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखी

यह भी पढ़ें : Liquor Shop Set On Fire : दो नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल डालकर शराब के ठेके में लगाई आग

Connect With Us: Twitter Facebook