आज समाज, नई दिल्ली: Prajakta Koli Marriage: पॉपुलर फेस Prajakta Koli ने अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल से शादी रचा ली है। इन्फ्लुएंसर से एक्ट्रेस बनीं प्राजक्ता को उनके फैंस उनके मजेदार और चुलबुले अंदाज के लिए खूब पसंद करते हैं। अब जब उनकी शादी की तस्वीरें सामने आई हैं, तो सोशल मीडिया पर बधाइयों की बारिश हो गई है। खूबसूरत वेडिंग फोटोज में प्राजक्ता अपने पार्टनर के साथ बेहद खुश दिखा दे रही।
प्राजक्ता और वृषांक की प्रेम कहानी 13 साल पुरानी
प्राजक्ता और वृषांक की प्रेम कहानी 13 साल पुरानी है और आखिरकार इस कपल ने 25 फरवरी 2025 को महाराष्ट्र के कर्जत स्थित ऑरलियन्स फार्म्स में सात फेरे लिए। उनकी शादी में करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए। शादी के बाद कपल ने इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने केवल “25.2.25 ” लिखा, जो उनकी शादी की तारीख को दर्शाता है।
फैंस का वेडिंग फोटोज पर बेहद
शेयर की गई तस्वीरों में प्राजक्ता की एंट्री से लेकर शादी की रस्मों तक की झलक देखने को मिल रही है। फैंस उनकी वेडिंग फोटोज पर बेहद प्यार दे रहे हैं। चौथी तस्वीर में प्राजक्ता के गले में नेपाली मंगलसूत्र देखा जा सकता है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने नेपाली रीति-रिवाजों से शादी की है, क्योंकि वृषांक नेपाल से ताल्लुक रखते हैं।
अपनी शादी के लिए प्राजक्ता कोली ने एक रॉयल गोल्डन लहंगा चुना, जिस पर हरे रंग की खूबसूरत कढ़ाई की गई थी। यह उनका लुक और भी खास बना रहा था।
उनके मिनिमल मेकअप और लूज कर्ल हेयरस्टाइल ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए। दुल्हन के रूप में प्राजक्ता बेहद प्यारी लग रही थीं, और फैंस उनकी सिंपल और एलीगेंट ब्राइडल लुक की जमकर तारीफों के पुल बांध रहे।
फिल्म में भी शानदार एक्टिंग
प्राजक्ता ने वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ “जुग जुग जियो” फिल्म में भी शानदार एक्टिंग की थी। इसके अलावा, उन्होंने हाल ही में अपनी पहली किताब भी रिलीज की है।
यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2025 Wishes: भोलेनाथ की कृपा से भर दें अपनों का जीवन खुशियों से!