Prahlad Modi, brother of Prime Minister sitting on strike at Lucknow airport, know what is the reason: लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे प्रधानमंत्री के भाई प्रहलाद मोदी, जानिए क्या है वजह

0
353

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी आज लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए। प्रहलाद मोदी का कहना था कि उनके सहयोगियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। वह सभी को बिना शर्त तुरंत रिहा करनेकी मांग कर रहेथे। यहां तक कि उन्होंने अन्न जल त्याग देने की भी चेतावनी दे डाली थी। दिल्ली से प्रहलाद मोदी दोपहर दो बजे की उड़ान से लखनऊ पहुंचे। उन्हें सुलतानपुर और जौनपुर में योग सोशल सोसाइटी की ओर से सम्मानित किया जाना था। हालांकि यूपी पुलिस की ओर से कार्यक्रम को फर्जी बताते हुए आयोजकों को हिरासत में ले लिया था। जिससे प्रहलाद मोदी के दोनों सम्मान कार्यक्रम भी निरस्त हो गए हैं। जिसके बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर ही पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने वहीं धरना देना शुरू कर दिया और मांग की कि जिन समर्थकों और आयोजकों को गिरफ्तार किया गया है, उनको तुरंत बिना शर्त रिहा कर दिया जाए। प्रहलाद मोदी नेजानकारी दी कि जो लोग उन्हें लेने आनेवाले थे उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया। मुझे लगा कि मेरे बच्‍चे जेल में रहें और मैं बाहर रहूं, ये ठीक नहीं है। या तो उनको मुक्‍त करो वरना मैं एयरपोर्ट पर अनशन पर बैठ गया हूं। खाना पीना छोड़ दिया है। प्रहलाद मोदी ने कहा कि पुलिस अफसर कहते हैं कि पीएमओ से आदेश है। मैं कहता हूं आदेश की कॉपी मुझे दो ताकि मैं सच की राह पर चल सकूं, लेकिन गुंडागर्दी करने से न तो यहां के शासन को लाभ होगा और न ही पीएमओ को। उन्‍होंने कहा कि मैं यहां से उठूंगा नहीं। मैंने अन्‍न जल त्‍याग दिया है। मेरे कई साथी थे, तकरीबन 100 से ऊपर थे। उनकी गाड़ियां भी जब्‍त कर ली गई हैं। ऐसा मुझे पता चला है। मेरा यहां से प्रयागराज जाने और रात को वापस आने का प्रोग्राम था, लेकिन पुलिस की दिक्‍कत के कारण उसमें बाधा आ गई है। जब तक पुलिस मुझे आदेश की कॉपी नहीं देती मैं नहीं हटूंगा।