नई दिल्ली। मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी और भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर अक्सर अपने विवादास्पद बयानबाजी के चलते चर्चा में बनी रहती है। कभी मारक क्षमता का नाम लेकर तो कभी नाथू राम गोडसे को देशभक्त बता कर वह मीडिया में छा जाती है। साथ ही वह इन कारणों से विपक्ष के भी निशाने पर रहती है। हालांकि नाथू राम गोडसे वाले बयान पर पीएम मोदी ने भी कठोर प्रतिक्रिया दी थी। अब उनका नाम रक्षा मंत्रालय की संसदीय सलाहकार कमेटी में शामिल किया गया है जिसकी वजह से नया विवाद खड़ा हो गया है। न्यूज एजेंसी के अनुसार, 21 सदस्यीय संसदीय कमेटी का नेतृत्व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं। वहीं, यह सरकारी अधिसूचना गुरुवार को जारी की गई है। कमेटी में विपक्षी नेता फारूक अब्दुल्ला, टीएमसी के सौगत रॉय, डीएमके के ए. राजा और राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार भी हैं। बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर भोपाल से सांसद हैं उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को हराया था।