Prague Masters Chess: Vidit starts by defeating Shankaland of America, Harikrishna draws: प्राग मास्टर्स शतरंज: विदित ने अमेरिका के शंकलंद को हराकर की शुरुआत, हरिकृष्णा ने खेला ड्रॉ

0
275

प्राग (चेक गणराज्य)। प्राग मास्टर्स इंटरनेशनल सुपर ग्रैंड मास्टर शतरंज का आरंभ हो गया है। प्रतियोगिता में 10 खिलाड़ियों के बीच 9 राउंड रॉबिन मुकाबले खेले जाएंगे। भारत के नंबर 2 विदित गुजराती और नंबर 3 पेंटाला हरिकृष्णा भी इसमें भाग ले रहे हैं। पहले राउंड में विदित गुजराती ने जीत के साथ बेहतरीन शुरुआत की है, उन्होंने अमेरिका के अनुभवी खिलाड़ी सैमुएल शंकलंद को पराजित किया है। सफेद मोहरों से खेल रहे विदित ने निमजो इंडियन ओपनिंग में हुए इस मुकाबले में पहले तो खेल की 10वीं चाल में घोड़े की चाल से शंकलंद को चौंकाया। जबाब में शंकलंद ने अपने मोहरों को व्यवस्थित करने में बहुत समय ले लिया और विदित ने फायदा उठाते हुए उनके राजा की ओर जोरदार आक्रमण कर दिया। बचाव करते हुए शंकलंद को खेल की 27वीं चाल में अपना वजीर कुर्बान करना पड़ा और 32 चालों में अंतत: उन्होंने हार स्वीकार कर ली।
भारत के पेंटाला हरिकृष्णा ने पहला राउंड ड्रॉ खेला। काले मोहरों से खेलते हुए उन्होंने स्वीडन के निल्स ग्रांदेलिउस के खिलाफ सिसिलियन तेमनोव ओपनिंग का उपयोग किया। मोहरों के लगातार अदला बदली के बीच मुकाबला 34 चालों में अनिर्णीत रहा। अन्य परिणामो में पहले राउंड में पूर्व विजेता रूस के निकिता वितुगोव ने सफेद मोहरों से खेलते हुए स्पेन के डेविड अंटोन को सिसिलियन डिफेंस में 37 चालों में पराजित किया तो पोलैंड के जान डुड़ा ने मेजबान चेक गणराज्य के डेविड नवारा को काले मोहरों से सिसिलियन डिफेंस में 36 चालों में हार का स्वाद चखाया जबकि अंतिम समय में चीन के वे यी के स्थान पर शामिल किए गए ईरान के अलीरेजा फिरौजा ने आॅस्ट्रिया के मारकुस रागार ने आपस में बाजी ड्रॉ खेली ।