Praful Patel-Supriya Sule एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त, सुप्रिया को हरियाणा-पंजाब की प्रभारी भी बनाया

0
440
Praful Patel and Supriya Sule
एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त, सुप्रिया को हरियाणा-पंजाब की प्रभारी भी बनाया

Aaj Samaj (आज समाज), Praful Patel-Supriya Sule, मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति से शनिवार को बड़ी खबर सामने आई। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी के स्थापना दिवस पर संगठन में दो महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को उन्होंने एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का ऐलान किया है। इसी के साथ शरद पवार ने सुप्रिया और प्रफुल्ल को नए प्रभार भी सौंपे हैं।

मैं पवार साहब का आभार व्यक्त करती हूं : सुप्रिया

सुप्रिया को महाराष्ट्र, हरियाणा और पंजाब का प्रभार दिया गया, वहीं प्रफुल्ल पटेल को मध्य प्रदेश, गोवा और राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है। शरद पवार के इस फैसले को अजित पवार के लिए झटका भी माना जा रहा है। हालांकि, अजित पवार की मौजूदगी में ही यह घोषणा की गई। कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर सुप्रिया सुले ने कहा- मैं पवार साहब, सभी वरिष्ठ नेता, पार्टी के साथी, पार्टी के कार्यकर्ता और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करती हूं। उन्होंने कहा, मैं एनसीपी को और मजबूत करने के लिए आप सभी के साथ लगन से काम करूंगी।

शरद पवार ने पिछले महीने पार्टी के अध्यक्ष पद से की थी इस्तीफे की पेशकश

गौरतलब है कि शरद पवार ने पिछले महीने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी, जिसके बाद पार्टी के सदस्यों के साथ-साथ अन्य राजनीतिक नेताओं ने जोरदार विरोध किया था। शरद पवार की पेशकश पर विचार-विमर्श के लिए गठित एनसीपी पैनल ने 5 मई को उनके इस्तीफे को खारिज कर दिया था और उनसे पार्टी अध्यक्ष बने रहने का आग्रह किया था। उन्होंने इसके बाद छह मई को प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता। मैं कोर कमेटी में लिए गए फैसले का सम्मान करता हूं और अपना फैसला वापस लेता हूं।

2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी : छगन भुजबल

एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है ताकि चुनाव और राज्यसभा व लोकसभा का काम बांटा जा सके। चुनाव नजदीक होने के कारण उनके कंधों पर ज्यादा जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह 2024 के लोकसभा चुनाव के काम को संभालने के लिए है। सुनील तटकरे को राष्ट्रीय महासचिव के अलावा ओडिशा और पश्चिम बंगाल का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वह किसान मोर्चा और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के भी प्रभारी होंगे। इनके अलावा पार्टी नेता मोहम्मद फैजल को तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नंदा शास्त्री को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook