Pradhanamantri Kaushal Vikas Yojana के तहत युवा संरक्षित खेती का प्रशिक्षण पाकर बढायें अपनी जीविका: उपायुक्त

0
279
Pradhanamantri Kaushal Vikas Yojana
Pradhanamantri Kaushal Vikas Yojana
Aaj Samaj (आज समाज), Pradhanamantri Kaushal Vikas Yojana, पानीपत :  उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को संरक्षित खेती के लिए तैयार किया जा रहा है। इस कड़ी में घरौंडा स्थित इंडो इजरायल परियोजना के तहत संचालित किये जा रहे सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में संरक्षित क्षेत्र में सब्जियों की खेती के लिए योग्यता पैक कराया जाना है। इसमें जो युवा 10 वीं पास कर चुके हैं वे आवेदन कर सकते हैं।

इस प्रशिक्षण में सीटों की संख्या मात्र 2 निर्धारित है

आवेदन की अंतिम तिथि 29 अगस्त निर्धारित है। इसके संबंध में काउंसलिंग 31 अगस्त को प्रशिक्षण स्थल घरौंडा में होगी। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 वीं पास विद्यार्थियों को पॉली हाऊस व नेट हाउस का 40 दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण में सीटों की संख्या मात्र 2 निर्धारित है। चयनित विद्यार्थियों का प्रशिक्षण के बाद वायवा व ऑनलाइन परीक्षा भी होगी। सरकार ने किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के लिए कई ठोस कदम उठाये हैं। सरकार किसानों को आधुनिक और वैज्ञानिक तरीका से खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
  • सरकार 40 दिन देगी युवाओं को संरक्षित खेती का नि:शुल्क प्रशिक्षण
  • आवेदन की अंतिम तिथि 29 अगस्त, 31 अगस्त को होगी काउंसलिंग

अच्छी गुणवत्ता की और ज्यादा पैदावार प्राप्त की जाती है

उन्होंने बताया कि संरक्षित खेती आज के दौर में ऐसी खेती है जिसके साथ किसान अपने आप को जोड़कर अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकते हैं। इसमें अंतर्गत पौधों को विपरीत प्राकृतिक परिस्थितियों या प्रतिकूल वातावरण जैसे तेज गर्मी, तेज सर्दी, तेज हवा, तेज प्रकाश की तीव्रता, अतिवृष्टि, अनावृष्टि इत्यादि से पौधों का बचाव किया जाता है व पौधों को संरक्षण दिया जाता है और उन्हें अनुकूल परिस्थितियाँ प्रदान की जाती है जो कि उनकी बढ़वार में सहायक होती है और इस तरीके से उनसे अच्छी गुणवत्ता की और ज्यादा पैदावार प्राप्त की जाती है।

योग्यता कम से कम दसवीं पास होगी व उसकी आयु 18 वर्ष निर्धारित

उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक पॉली हाउस व नेट हाऊस का प्रशिक्षण बिना किसी शुल्क के दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को विषय के विशेषज्ञ फार्म की जानकारी भी देंगे। उपायुक्त ने बताया कि संरक्षित क्षेत्र का प्रशिक्षण लेने के लिए आवेदक की योग्यता कम से कम दसवीं पास होगी व उसकी आयु 18 वर्ष निर्धारित है। आवेदक का हरियाणा का मूल निवासी होना अनिवार्य है। उपायुक्त ने बताया कि आवेदक ऑनलाइन कौशलहोर्टिहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।