Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana : अब छोटे कारीगर और हस्तकारों को पैसों के अभाव में नहीं छुपानी पड़ेगी अपनी कला

0
167
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना
  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत दीया जायेगा 3 लाख रुपये का लोन व आधुनिक ट्रेनिंग

Aaj Samaj (आज समाज), Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana , करनाल,5 दिसंबर, इशिका ठाकुर
केंद्र सरकार के द्वारा बेरोजगार लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई हुई है ताकि वह इन योजनाओं का लाभ उठाकर दो वक्त की रोटी के लिए पैसे कमा सके, वहीं कुछ निचले तबके के कारीगर भी होते हैं जो अंत्य आधुनिक ट्रेनिंग के अभाव में अपनी योग्यता का अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते और वही पैसों के अभाव में वह अपनी काबिलियत को अपने अंदर संजोग कर ही रह जाते हैं ।

लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा छोटे कारीगरों के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना चलाई हुई है जो विशेष तौर पर छोटे कारीगर और हस्तकारों के लिए चलाई गई है ताकि वह इस योजना का लाभ उठाकर ट्रेनिंग के साथ तीन लाख रूपये तक का लोन सरकार से इस योजना के तहत ले सके और अपने आप को समृद्ध बना सके।

करनाल एडीसी डॉ वैशाली शर्मा जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत छोटे कारीगरों को प्रोत्साहन देने के लिए सस्ती ब्याज दरों पर लोन, निशुल्क औजार, प्रशिक्षण, डिजिटल ट्रांजेक्शन का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहन, सर्टिफिकेट तथा पहचान पत्र प्रदान किए जा रहे हैं।

एडीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए 13 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। एमएसएमई विभाग की ओर से चलाई जा रही इस योजना में छोटे औजारों का उपयोग करके अपने हाथों से काम करने वाले 18 श्रेणी के दस्तकारों एवं कारीगरों का आर्थिक उत्थान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारे समाज के कारीगर जैसे लोहार, सुनार, कुम्हार, बढ़ई, मोची, नाई, दर्जी, धोबी, बच्चों के लिए खिलौने बनाने वाले, टोकरी, चटाई, झाड़ू बनाने वाले, मूर्तिकार, शिल्पकार, राज मिस्त्री आदि को बैंक से रियायती दरों पर लोन व व्यवसाय की ट्रेनिंग दी जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत इन कारीगरों को 3 लाख रूपये तक के सिक्योरिटी रहित लोन दिए जाते हैं, जिसमें पहले 1 लाख रुपये का और उसकी अदायगी के बाद दो लाख रुपये का ऋण दिया जाएगा। इसके अलावा उनके उन्नत कौशल के लिए प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण के दौरान 500 रूपये दैनिक भत्ता, 15 हजार रुपये तक की टूल किट, डिजिटल ट्रांजेक्शन, सर्टिफिकेट तथा पहचान पत्र दिए जाते हैं।

एडीसी ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ उठाने के लिए प्रार्थी की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। उसने विगत 5 वर्षों में केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार की किसी भी स्वरोजगार की योजना में ऋण नही लिया हो। सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्य इस योजना के पात्र नहीं मिलेंगे। सभी पात्र दस्तकार एवं कारीगर अपने आधार नंबर, मोबाइल, बैंक विवरण एवं राशन कार्ड के साथ अपने नजदीकी सीएससी केंद्र, अटल सेवा केंद्र से पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर पंजीकरण करवाकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

राजबाला ने कहा कि वह मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते हैं और वह पेशे से कुम्हार है और जो भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना चलाई जा रही है वह गरीब दबके के लोगों के लिए काफी अच्छी योजना है, उन्होंने भी इस योजना में आवेदन किया है और उनको पूरी उम्मीद है कि इस योजना के तहत उनके बच्चों को लोन मिल पाएगा और वह अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए अपना कोई रोजगार शुरू कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि वह गरीब लोग हैं और उनको दो समय की रोटी के लिए भी बहुत ज्यादा मेहनत करने पड़ती है, लेकिन जब इस योजना का लाभ उनके बच्चों को मिलेगा तो वह दो समय की रोटी अच्छे से खा पाएंगे और अपने काम कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें  : Fit India Program : जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में दौड़ व रस्साकसी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

यह भी पढ़ें  : Trilochan Singh : सीएम सिटी में अपराधियों का ग्राफ बढ़ रहा है लगातार।

Connect With Us: Twitter Facebook