Pradhan Mantri Ujjwala Yojana-2.0- : गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं को मिल रहा मुफ्त में गैस कनेक्शन

0
308
डीसी मोनिका गुप्ता।
डीसी मोनिका गुप्ता।
  • योजना के लाभार्थियों के खाते में 400 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी आएगी
  • जिला के पात्र नागरिक जल्द करें आवेदन : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

Aaj Samaj (आज समाज),Pradhan Mantri Ujjwala Yojana, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-2.0 के तहत गरीब और निम्न आय वर्ग से आने वाली महिलाओं को भी एलपीजी सिलेंडर का लाभ देने के लिए सरकार ग्रामीण और शहरी इलाकों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दे रही है। इस योजना का लाभ लेने की इच्छुक महिलाएं पीएम उज्जवला योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmujjwalayojana पर आवेदन कर सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में भी इन लाभार्थियों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जाने हैं। सरकार ने उज्जवला 2.0 स्कीम के तहत देशभर में 75 लाख महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन देने के लिए कुल 1,650 करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया है। इस योजना पर आने वाला खर्च पूरी तरीके से केंद्र सरकार उठाएगी। इस योजना के लाभार्थियों के खाते में 400 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी मिलेगी।

डीसी ने बताया कि पीएम उज्जवला योजना को खासतौर पर गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली महिलाओं के लिए ही लॉन्च किया गया है। इसके अलावा अगर किसी परिवार के परिवार पहचान पत्र में पहले से ही कोई कनेक्शन जारी हो चुका है तो ऐसे नागरिक इसमें आवेदन नहीं कर सकते।

उपायुक्त ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ के पात्र नागरिक जल्द से जल्द इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन अपने नजदीकी गैस एजेंसी अथवा सीएससी सेंटर पर कर सकते हैं। इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद भी अपना आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

पीएम उज्जवला योजना का लाभ उठाने के लिए https://popbox.co.in/pmujjwalayojana/ की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। यहां जाकर डाउनलोड फॉर्म के विकल्प को चुनें। इसके बाद एक फॉर्म दिखेगा जिसे डाउनलोड करके इसमें मांगे गए सभी डिटेल्स को भरें। इस फॉर्म को अपनी नजदीकी गैस एजेंसी के पास जमा कराएं। इसके बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट जैसे परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, पूरे परिवार के आधार कार्ड, फोटो, बैंक अकाउंट की फोटो कॉपी, मोबाइल नंबर आदि भी दर्ज कराएं। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपको नया कनेक्शन मिल जाएगा।

Connect With Us: Twitter Facebook