Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2024 : भारत के पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बेरोजगार नागरिकों के लिए ‘प्रधानमंत्री रोजगार योजना’ की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से केंद्र सरकार देश के बेरोजगार एवं इच्छुक युवाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए 25 हजार से 10 लाख रुपए तक लोन सहायता प्रदान करती है। इसमें आपको 10% से 20% तक की सब्सिडी का लाभ भी मिलेगा। योजना के अंतर्गत 15 से 20 दिनों तक चलने वाली ट्रेनिंग सत्र भी शामिल है।
Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2024
अगर आप भी एक बेरोजगार युवा है और अपना उद्यम स्थापित करना चाहते हैं तो आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके आसान शर्तों पर ऋण सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2024 के तहत भारत सरकार देश के बेरोजगार योग्य नागरिकों को आसान शर्तों पर लोन मुहैया कराती है जिसका इस्तेमाल करके नागरिक अपना उद्यम स्थापित कर सकते हैं और अपने पैरों पर खड़े होकर आत्मनिर्भर एवं सशक्त बना सकते हैं। यह योजना बेरोजगारों के लिए स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ाने का एक जरिया है।
कितना होगा ब्याज दर
इस योजना के माध्यम से आप बैंक के माध्यम से कम ब्याज दर पर अधिकतम 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त करके अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं। इसमें ऋण राशि के अनुसार 12% से 15.5% तक ब्याज दर निर्धारित किया गया है ₹25000 तक के रेट पर 12% ब्याज दर और 25000 रुपए से लेकर 10 लख रुपए तक के रोड पर 15.5% ब्याज दर निर्धारित है।
पात्रता
- Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2024 के तहत लोन प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार बेरोजगार होना चाहिए और उसकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- उम्मीदवार कम से कम 8वीं कक्षा पास हो।
- आवेदक कम से कम 3 वर्षों तक किसी विशेष क्षेत्र का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- उम्मीदवार के परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक का एक साफ भुगतान रिकॉर्ड होना चाहिए और किसी भी राष्ट्रीय वित्तीय संस्थान का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- जन्म प्रमाण पत्र के लिए एससी सर्टिफिकेट या स्कूल टीसी
- मंडल राजस्व अधिकारी के द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र
- अनुभव, योग्यता और अन्य प्रमाण पत्र
- प्रस्तावित प्रोजेक्ट का प्रोफाइल
- EDP ट्रेंनिंग सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
आवेदन प्रक्रिया
- प्रधानमंत्री रोजगार योजना में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले तो योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.dcmsme.gov.in/ पर जाना होगा।
- साइट के होम पेज पर आपको “प्रधानमंत्री रोजगार योजना” का आवेदन फॉर्म मिलेगा इसे डाउनलोड कर लें।
- अब इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भर दें और मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को इसी आवेदन फार्म के साथ अटैच कर दें।
- इसके बाद इस कंप्लीट आवेदन फार्म को उस बैंक में ले जाकर जमा कर दें जहां से आप लोन प्राप्त करना चाहते हैं।
- बैंक द्वारा आपके आवेदन और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और फिर इसके बाद यदि आप पात्र पाए जाते हैं तो बैंक आपको लोन देने के लिए संपर्क करेगा।