Aaj Samaj (आज समाज),Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana,पानीपत :  उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें वर्ष 2024-25 की डीपीआर अनुमोदन हेतु प्रेषित की गई। डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने निर्देश दिए कि विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्यों को तय समय में पूरा करें। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के तहत युवाओं को ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार के लिए प्रेरित करें। बैठक में जिला मत्स्य अधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं के लिए 7.75 करोड़ की डीपीआर प्रस्तुत की गई।जिला मत्स्य अधिकारी भीमसेन बैनीवाल ने उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि जिला पानीपत में 309 मत्स्य किसान हैं जो 911.45 हैक्टेयर भूमि पर मत्स्य पालन करते हैं।

 

इस वर्ष 9800 मी. टन मत्सय उत्पादन किया गया है। विगत वित्त वर्ष में 28 हैक्टेयर सैक्टर में नए तालाब खुदवाए गए हैं। उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि कोई भी बेरोजगार व्यक्ति मत्स्य पालन का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है। प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के तहत मत्स्य इकाई की स्थापना पर 60 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है। सरल पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। पारदर्शिता बरतते हुए सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से किसानों को अनुदान प्रदान करती है। डीसी डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने मत्स्य पालन में रूचि रखने वाले युवाओं से अपील की कि वे इस व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए आगे आएं। प्रदेश सरकार मत्स्य पालन को निरंतर बढ़ावा दे रही है। व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए नई-नई तकनीकों का विस्तार किया जा रहा है। मत्स्य पालन के इच्छुक किसान व युवा अधिक जानकारी के लिए मत्स्य विभाग के कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर मत्स्य अधिकारी अनुज कुमारी भी उपस्थित रही।