203.50 लाख रुपये की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की कार्ययोजना स्वीकृत की गई

0
332
Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana
Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana
  • डीसी के नेतृत्व में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा 203.50 लाख रुपये की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की कार्ययोजना स्वीकृत की गई।
  • योजना के तहत मछली पालन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के लिए अनुसूचित जाति, महिलाओं और संगठनों को 60 प्रतिशत अनुदान और अन्य को 40 प्रतिशत अनुदान मिलेगा।

नवांशहर, जगदीश:
मत्स्य विकास अभिकरण, उपायुक्त नवजोत पाल सिंह रंधावा के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह नगर की जिला स्तरीय कमेटी द्वारा विभिन्न मत्स्य योजनाओं की वर्ष 2023 के लिए ‘प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना’ के तहत राजकीय मछली पूंग फार्म धंदूहा में आयोजित बैठक में. -24 एवं वर्ष 2024-25 के लिए रू0 203.50 लाख की कार्ययोजना स्वीकृत की।

हरिंदर जीत सिंह बावा, सहायक परियोजना अधिकारी, मत्स्य विकास एजेंसी, शहीद भगत सिंह नगर, धंदूहा के अनुसार, इस कार्य योजना में ‘फिन फिश हैचरी’, ‘फिश फीड मिल’, ‘बायोफ्लोक यूनिट’ की स्थापना, नए मत्स्य फार्म की स्थापना शामिल है. और इस उर्वरक, ‘रेफ्रिजरेटर वाहन’, ‘आइस बॉक्स वाली मोटर साइकिल’, ‘आइस बॉक्स के साथ तिपहिया’ आदि परियोजनाओं को प्रथम वर्ष के लिए शामिल किया गया है। चूंकि योजना उपदान (सब्सिडी) पर आधारित है, कुल लागत का 40 प्रतिशत सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों को और कुल लागत का 60 प्रतिशत अनुसूचित जाति / महिलाओं और सहकारी समितियों को प्रदान किया जाएगा।

इस मौके पर उपायुक्त नवजोत पाल सिंह रंधावा ने मछली पूंग फार्म पर पौधे रोपे और फार्म का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2022-23 के लिए ‘थ्री व्हीलर विथ आइस बॉक्स’ की सब्सिडी प्राप्त करने पर मछली किसान जवाहर पासवान पुत्र बद्री पासवान निवासी करियाम रोड नवांशहर को वाहन की चाबी सौंपी. मछली पालन के कार्य को और अधिक प्रोत्साहन देते हुए मत्स्य संपदा योजना से करने को कहा

इस बैठक में उपस्थित अन्य सदस्यों में अतिरिक्त उपायुक्त (ग्रामीण विकास)-सह-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला परिषद दविंदर कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी, कार्यपालन यंत्री सिंचाई विभाग, भू-संरक्षण अधिकारी बालचौर, उप निदेशक कृषि विज्ञान केंद्र लंगरोआ, जिला अग्रणी बैंक शामिल हैं. अधिकारी प्रख्यात मछुआरा सुखदेव सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी मत्स्य धंदूहा, कृषि अधीक्षक मछली पूंग फार्म धंदूहा एवं मत्स्य अधिकारी बलाचोर जिला शहीद भगत सिंह नगर उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें – पार्षद के साथ मिलकर सेक्टर-6 की लंबित समस्याओं का करवाएंगे निदान : सतीश गोयल

यह भी पढ़ें – महेंद्रगढ़ सदर थाना प्रभारी ने पशु व्यापारियों व ग्रामीणों के साथ की बैठक

यह भी पढ़ें : विकास कार्यों के बारे में समीक्षा बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook