Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana: लाभार्थी आयुष्मान कार्ड दिखाकर पैनल अस्पतालों में करवा सकते हैं मुफ्त इलाज : उपायुक्त

0
243
5 लाख रुपए का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा
5 लाख रुपए का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा

Aaj Samaj (आज समाज), Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana, प्रवीण वालिया, करनाल, 15 मार्च:
उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना नागरिकों के लिए वरदान साबित हो रही है। अंत्योदय परिवारों के साथ-साथ जिस भी परिवार की आय तीन लाख रुपए वार्षिक हो वह भी 1500 रुपए प्रीमियम का भुगतान करके आयुष्मान भारत चिरायु योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत प्रति परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है।

योजना के तहत प्रति परिवार को प्रतिवर्ष मिलता है 5 लाख रुपए का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए चिरायु योजना हरियाणा के नाम से शुरू किया है। चिरायु योजना आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ही आती है। चिरायु योजना की सहायता से गरीब परिवार के लोग 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज करवा सकते है । चिरायु योजना के तहत कम से कम 1500 बीमारियों का इलाज मुफ्त किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 1.80 लाख रुपये तक आय वाले बीपीएल परिवारों को ही लाभ मिलता था। राज्य सरकार ने इस योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित करने के लिए तीन लाख रुपये तक के आय वाले परिवारों को भी इस योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ देने का निर्णय लिया है।

ऐसे परिवार केवल बहुत कम मासिक चार्ज केवल 1500 रुपये के वार्षिक भुगतान पर पूरे परिवार को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि चिरायु योजना के अंतर्गत विवाह अथवा जन्म के माध्यम से किसी नए सदस्य का आगमन होता है तो वह भी इस योजना का लाभार्थी है, जिसके लिए जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र देकर योजना में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह योजना पूर्णतः: कैशलेस है। लाभार्थी केवल अपना आयुष्मान भारत कार्ड दिखाकर ही पैनल पर लिए गए निजी अथवा सरकारी अस्पतालों में अपना मुफ्त इलाज करवा सकते है।

उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने हेतु लाभार्थी किसी भी अटल सेवा केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर अपना परिवार पहचान पत्र या आधार कार्ड दिखाकर बनवा सकते है । इसके अलावा पैनल पर लिए गए निजी अस्पतालों में तथा सरकारी अस्पतालों में भी यह कार्ड मुफ्त में बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना की अनूठी विशेषता पोर्टेबिलिटी है यानी चाहे मरीज किसी भी राज्य का हो, वह किसी भी पैनल पर लिए गए निजी अथवा सरकारी अस्पतालों में अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। सरकार द्वारा न सिर्फ मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है, अपितु इलाज की गुणवत्ता पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Women And Child Development Department : मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना के तहत अब दूसरा बच्चा लडक़ा होने पर मिलेगी पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता : डीपीओ

यह भी पढ़ें : Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana: एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने ली अधिकारियों की बैठक